दुनिया

Explainer : क्या है BLA और BLF जिन पर पाकिस्तान ने ईरान में घुसकर हमला किया?

ईरान में पाकिस्तान ने BLA और BLF के ठिकानों पर निशाना बनाया था.

What is BLA and BLF: पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘आतंकी ठिकानों’ पर सैन्य हमले किए, जिसमें सात लोग मारे गए. बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा ईरान से अपने राजदूत वापस बुला लेने और सभी पूर्व निर्धारित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित करने के एक दिन बाद ये हमले किये गए. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार सुबह एक बयान में कहा, ‘आज तड़के पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर समन्वित और लक्षित सैन्य हमले किए.’ इसने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए.

यह भी पढ़ें

एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से ईरान की अर्ध-सरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती गांव पर किए गए मिसाइल हमले में तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित सात लोग मारे गए. वरिष्ठ अधिकारी अलीरेजा मरहमती के हवाले से समाचार एजेंसी ने कहा,’बृहस्पतिवार तड़के चार बजकर 50 मिनट पर सरवन शहर के इलाके में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई और जांच के बाद हमें पता चला कि पाकिस्तान ने ईरान के सीमावर्ती गांवों में से एक को मिसाइल से निशाना बनाया है.’ सरवन शहर के पास भी एक धमाका हुआ, जहां कोई हताहत नहीं हुआ.

ईरान के हमले और पाकिस्तान के जवाबी हमलों ने पश्चिम एशिया के अस्थिर क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है जहां पहले से ही गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध और यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाए जाने से तनाव व्याप्त है.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान में कहा, ‘‘यह कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है.” पाकिस्तान में सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे पाकिस्तान सशस्त्र बलों के जॉइंट स्टाफ मुख्यालय ने ईरान के अंदर आतंकवाद-रोधी हवाई हमलों का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें :-  फिलस्तीनियों को शरण देने वाले गाजा के एक स्कूल पर हमले में 27 की मौत : रिपोर्ट

एक सूत्र ने कहा, ‘ये हमले पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए. इस दौरान लड़ाकू विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के अंदर थे.’ मानव रहित विमान के माध्यम से खोजबीन के बाद आतंकवादियों की उपस्थिति की पुष्टि हुई और कुल सात ठिकानों को हमले के लिए चुना गया. उन्होंने बताया कि हमले में किसी भी ईरानी नागरिक और सैन्यकर्मी को निशाना नहीं बनाया गया था. इस्लामाबाद द्वारा अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक आतंकी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू करने के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान ने बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था.

ईरान पर यह पाकिस्तान का जवाबी हमला था. ईरान में पाकिस्तान ने BLA और BLF के ठिकानों पर निशाना बनाया था. ईरान ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले से 3 महिलाओं और 4 बच्चों की मौत हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि BLA और BLF क्या है?

क्या है BLF?

BLF का पूरा नाम बलूच लिबरेशन फ़्रंट (Balochistan Liberation Front) है. यह ईरान का एक आतंकवादी समूह है. इस संगठन पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गतिविधियां चलाने का आरोप है. पाकिस्तान का आरोप है कि इस संगठन की मदद ईरान करता है. 1964 में सीरिया की राजधानी दमिष्क में जुम्मा ख़ान ने BLF को बनाया था. 1968-1973 के सिस्तान और बलूचिस्तान के विद्रोह में इसकी अहम भूमिका थी. 1973-1977 के पाकिस्तान के बलूचिस्तान विद्रोह में इस संगठन ने अहम भूमिका निभाई थी.. 2003 में इस संगठन का नेतृत्व अल्लाह नज़र बलोच ने संभाला था. अल्लाह नज़र बलोच के नेतृत्व में यह संगठन बहुत ही ज़्यादा मज़बूत हुआ. इस संगठन ने कई नागरिकों, पत्रकारों, सरकारी अधिकारियों, सेना पर हमलों की ज़िम्मेदारी ली है. 

यह भी पढ़ें :-  5 साल की तैयारी, 1 घंटे में काम तमाम; जानिए इजरायल ने सीरिया में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री को कैस किया तबाह

 क्या है BLA?

BLA ईरान का एक उग्रवादी संगठन है. इसका पूरा नाम बलूच लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) है. 2002 में इस संगठन ने पाकिस्तानी अधिकारियों पर बमबारी का दावा किया था. 2004 में इस संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ हिंसक संघर्ष का ऐलान किया था. इस संगठन का उद्देश्य बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करना है. यह संगठन पाकिस्तान, ब्रिटेन, अमेरिका से आतंकवादी संगठन घोषित हो चुका है. यह संगठन पाकिस्तानी सेना, नागरिक, विदेशी नागरिकों को निशाना बनाता है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button