देश

गढ़चिरौली में मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली मार गिराए गए, AK47 समेत कई हथियार बरामद

गोलीबारी के स्थान से 1 AK47, 1 कार्बाइन, 2 देशी पिस्तौल समेत नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया है.

मुंबई:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सी 60 कमांडो ने इस मुठभेड़ में 4 नक्सली को मार गिराया है. गढ़चिरौली जिले के एसपी निलोत्पल के मुताबिक सोमवार दोपहर को तेलंगाना राज्य समिति के कुछ सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने की साजिश की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जानकारी मिली कि नक्सलियों का एक दल तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्राणहिता नदी पार कर जिले में आ चुका है.

यह भी पढ़ें

खुफिया सूचना मिलते ही अतिरिक्त एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में अहेरी उप पुलिस मुख्यालय से सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों को क्षेत्र की तलाशी के लिए रवाना किया गया. एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सी60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया और 4 नक्सलियों को मार गिराया.

फायरिंग रुकने के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए. गोलीबारी स्थल से 1 AK47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है. इलाके में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बता दें कि मारे गए चारों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा 36 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button