देश

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स का सिर मुंडवाना पड़ गया भारी, हो गई कड़ी कार्रवाई

Hazaribagh Medical College Ragging Case: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ने रैगिंग करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की है.

Hazaribagh Medical College Ragging Case: हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में 2023 बैच के छात्रों ने 2024 बैच के छात्रों का रैगिंग के नाम पर सिर मुंडवा दिया. सीनियर्स के डर से छात्रों ने सिर तो मुंडवा लिया, लेकिन साथ ही कॉलेज प्रशासन को शिकायत भी कर दी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच की तो मामला सही पाया गया.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए 2023 बैच के सभी छात्रों को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ उन्हें एक महीने के लिए छात्रावास से बाहर करने का आदेश भी जारी कर दिया है. 

प्रिंसिपल ने इसके अलावा 2023 के सभी छात्रों को एक महीने बाद कॉलेज आने पर तीन हजार रुपये का फाइन भी जमा करने का आदेश दिया है. वहीं 2023 बैच के छात्रों सहित छात्राओं को भी एक एफेडेविट जमा करने को कहा कि वो अब कभी भी रैगिंग गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे. ऐसे न करने वाले छात्र-छात्राओं को क्लास अटेंड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के इस एक्शन की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है और लोग इसे बेहद सही फैसला मान रहे हैं. दरअसल, रैगिंग के नाम पर नये स्टूडेंट्स से पुराने स्टूडेंट्स मनमाने काम कराते हैं. ऐसे में कई बार फ्रेशर्स इस बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर पाते और गलत कदम तक उठा लेते हैं.

यह भी पढ़ें :-  Exclusive : 'विकसित भारत' बनने के लिए 10 साल में कौन से 10 काम करने होंगे? वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया ने बताया


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button