हमास आतंकियों ने बंधकों को लगाई हथकड़ी, फिर मारी गोली : इज़रायल का दावा
नई दिल्ली:
इज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि वे हमास समूह के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जिसने शनिवार को रॉकेट हमला किया जिसमें 1,200 इज़रायली मारे गए. आईडीएफ ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और अब वो उन्हें मार रहा है.
यह भी पढ़ें
आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, “ऐसी खबरें हैं कि बच्चों को मारा जा रहा है. यह विश्वास करना कठिन है कि हमास भी ऐसे बर्बर कृत्यों को अंजाम दे सकता है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के सामने आने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद, अब हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यही हमास कर रहा है.”
उन्होंने दावा किया कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर गोली मार दी जा रही है. कॉनरिकस ने कहा, “इजरायली सैनिकों ने वहां पहुंचने के बाद, ने ऐसे दृश्य देखे जो एक ज़ोंबी फिल्म से कम नहीं हैं.
Listen in as an IDF Spokesperson @jconricus provides a situational update on all fronts, as the war against Hamas continues. https://t.co/jSkwACh3iN
— Israel Defense Forces (@IDF) October 12, 2023
यह बयान तब आया जब आतंकवादियों के शनिवार के अप्रत्याशित हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी की,यह 2.3 मिलियन लोगों की घनी आबादी वाला इलाका है.
इजराइल ने दावा किया कि हमास के पास गाजा पट्टी में सुरंगों और बंकरों का एक नेटवर्क है, जिसे वे निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. कॉनरिकस ने कहा कि इज़रायली हवाई हमले उन बिंदुओं को निशाना बना रहे हैं जो सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त कर देंगे.
यह भी पढ़ें –
— केरल में अफरातफरी मचाने वाले हाथी को 12 घंटे की मशक्कत के बाद जंगल वापस भेजा गया
— चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने अमित शाह से की मुलाकात, पिता की जान को खतरे की आशंका जताई