दुनिया

गाजा के अल शिफा अस्पताल से मिला हमास के हथियारों का जखीरा, IDF ने शेयर किया वीडियो

खास बातें

  • गाजा के अल शिफा अस्पताल में घुसी इजरायली सेना
  • इजरायल के बुलडोजर ने कई जगहों पर की तोड़फोड़
  • इजरायल का दावा- अस्पताल से मिला हमास के हथियारों का जखीरा

नई दिल्ली:

इजरायल की सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल पर बीते कुछ दिनों से अपना ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के बीच इजरायल डिफेंस फोर्स यानी IDF ने एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि उन्हें अल शिफा अस्पताल के MRI यूनिट से भारी मात्रा में हथियार का जखीरा मिलने की बात कही है.  IDF ने दावा किया कि हमास अल-शिफा अस्पताल से अपना हेड क्वाटर चला रहा था. हमें इस अस्पताल से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिला है. 

यह भी पढ़ें

इजरायल के बुलडोजर अस्पताल परिसर तक पहुंचे

IDF ने अल-शिफा अस्पताल में अपना अभियान जारी रखा है. IDF का दावा है कि यह एक हमास कमांड सेंटर है. हमास के आतंकी यहां मौजूद 2000 नागरिकों को एक ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के बुलडोजर ने अस्पताल के दक्षिणी प्रवेश द्वार के एक हिस्से को तोड़ दिया है. 

IDF प्रवक्ता ने दिखाई ‘सच्चाई’

IDF द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस, कैमरापर्सन के साथ, कथित तौर पर अस्पताल परिसर के अंदर हमास के हथियारों के भंडार होने का सबूत दिखा रहे हैं.  इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से IDF ने इस अस्पातल के एमआरआई यूनिट पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं चीनी नागरिक, हमले के बाद 1 और कंपनी ने बंद किया कामकाज

इस वीडियो में IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस अस्पताल के अंदर हमास के अन्य हाइड आउट्स को भी दिखा रहे हैं. साथ ही वो बता रहे हैं कि किस तरह से हमास के आतंका इन ठिकानों को हथियार छिपाने और इजरायल के खिलाफ इस्तेमाल  करने के लिए प्रयोग में लाते थे. 

इस वीडियो में जोनाथन कहते हैं कि अस्पताल के अंदर हथियार के होने का कोई मतलब नहीं है. ये हथियार यहां इसलिए हैं क्योंकि हमास ने इन्हें यहां रखा है. क्योंकि हमास इस अस्पताल की तरह ही कई अन्य अस्पताल को भी अपने बेस के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button