देश

अपनी जिंदगी लाचार, लेकिन दूसरों को बचाने में दमदार : जानें 41 मजदूरों के 'संकटमोचक' रैट होल माइनर्स का इतिहास

क्या है रैट होल माइनिंग?

रैट होल माइनिंग यानी चूहा खुदाई वाली तकनीक. इसके तहत इंसान उसी तरह खुदाई करता है, जैसे चूहा धीरे धीरे कोई बिल बनाता है. मान्यता है कि महाभारत काल में लाक्षा गृह में फंसे पांडवों की जान चूहा खुदाई से बनी सुरंग से ही बची थी. रैट होल माइनिंग का इतिहास 100 साल पुराना है. रैट माइनिंग करने वाले मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर सुरंगें बनाते हैं. 

उत्तरकाशी हादसा: मजदूरों के लिए वरदान साबित हुई रैट होल माइनिंग, जानें इसका रेस्क्यू में क्या है रोल?

अपनी ज़िंदगी लाचार, लोगों की जान बचाने में दमदार

उत्तरकाशी के टनल में जब विज्ञान फेल हो गया. सुरंग में जब टेक्नोलॉजी का ज्ञान फेल हो गया. जब खुदाई की सारी मशीनें हिमालय की दरदरी चट्टानों से टकराकर नाकाम होने लगीं. जब टनल की वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग में अड़चनें आने लगी… तब रैट माइनर्स वरदान साबित हुए. मजदूरों को बाहर निकालने का रास्ता बनाने के लिए आखिरकार सोमवार देर शाम रैट हो माइनर्स की मदद ली गई. 

6 लोगों की रैट होल माइनर्स टीम ने रातोंरात 58 मीटर की खुदाई की, वो भी हाथ से. मंगलवार को टीम ने जैसे ही बाकी 2 मीटर की खुदाई पूरी की, ये साफ हो गया कि अंदर फंसे मजदूरों को  मंगलवार को ही बाहर निकाला जा सकता है. इसके कुछ देर बाद NDRF की टीम बारी-बारी से मजदूरों को बाहर निकालकर लाई.

मजदूरों ने गले लगाया

रैट होल माइनर्स को देखते ही मजदूर खुशी से झूम उठे. रैट होल माइनर्स ने The Hindkeshariसे कहा, “जैसे ही हम उनके पास पहुंचे, उन लोगों ने हमें गले लगा लिया. वो बहुत खुश हो गए थे. मजदूरों ने हमें खाने के लिए बादाम और फल दिए. उन्होंने पानी भी पिलाया.” एक अन्य रैट होल माइनर ने कहा, “इससे पहले हमने ऐसे बहुत काम किए हैं, लेकिन इस काम को करके हमें खुशी मिली है. पूरी दुनिया ने हमें इज्जत दी है.अभी तक हमने जो भी काम किए हैं, उसके बदले में पैसे मिले थे. लेकिन यह पहला ऐसा काम है, जिसे करने के बाद हमें खुशी और सम्मान मिला है. ये हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है.”

यह भी पढ़ें :-  सुरंग में फंसे मजदूरों ने अपने परिवार से कहा, 'घबराओ नहीं, हम जल्द मिलेंगे'

“उन्होंने हमें गले लगाया…” : रैट होल माइनर्स ने बताया टनल में फंसे मजदूरों से मिलने के बाद क्या हुआ?

मुफलिसी में जिंदगी बिताते हैं रैट माइनर्स

मुश्किल हालात में दूसरों की जान बचाने वाले रैट होल माइनर्स की जिंदगी आमतौर पर मुफलिसी में गुजरती है. चंद पैसे कमाकर अपने परिवार का पेट पालने के लिए ये अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. असुरक्षित परिस्थितियों में काम करने वाले रैट होल माइनर्स अक्सर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होते हैं. अवैध खनन से सरकार को खनिज रॉयल्टी से वंचित होना पड़ता है. यह पर्यावरण की दृष्टि से विनाशकारी है. रैट होल माइनर्स कभी गरीबी से बाहर निकल नहीं पाए. 

बुजुर्ग देते हैं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

रैट होल माइनर्स एक दूसरे की मदद से काम में परफेक्ट होते हैं. इनके सलाहकार आमतौर पर बुजुर्ग होते हैं, जो पहले वही काम करते थे. निश्चित रूप से इसके लिए कोई मानक प्रक्रिया नहीं है. बस जीवित बचे लोगों से ये बुजुर्ग प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देते हैं. 

VIDEO: भारत माता के जयकारे, शंखनाद और आतिशबाजी; टनल से बाहर आए मजदूरों के परिवार में जश्न का माहौल

कैसे करते हैं काम?

स्थानीय लोग एक व्यक्ति के लिए रेंगकर या चलकर अंदर जाने के लिए जमीन में एक गड्ढा खोदते हैं. एक बार गड्ढा खोदे जाने के बाद माइनर रस्सी या बांस की सीढ़ियों के सहारे सुरंग के अंदर जाते हैं. फिर फावड़ा और टोकरियों के जरिए हाथ से ही मलबा बाहर निकालते हैं. 

ये रैट होल माइनर्स इस वक्त भले ही देवदूत सरीखे दिखते हों, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह की खुदाई पर पाबंदी लगी थी. ये खुदाई गैरकानूनी ही नहीं, अमानवीय भी है.

कई बार होते हैं हादसे

रैट होल माइनिंग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोयला खदान में किया जाता है. प्रतिबंध के बावजूद भारत में इस विधि से खनन जारी है. इसलिए इसमें कई बार हादसा भी होता है. अचानक कुछ गिरने से दुर्घटनाएं होती हैं. खदानों से निकलने वाली गैस में सांस लेने की वजह से कई बार इस काम में लगे लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. ऐसी खनन गतिविधियों में लगे लोग मुश्किल से ही कोई पैसा कमाते हैं.

यह भी पढ़ें :-  Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, ड्रिलिंग में लग सकता है चार दिन का वक़्त, पढ़ें 10 बड़ी बातें

“मानवता और टीम वर्क की अद्भुत मिसाल”: टनल से सभी मजदूरों के निकलने पर बोले PM मोदी

उत्तरकाशी के टनल में कैसे की खुदाई?

रैट होल माइनर्स दिल्‍ली समेत कई राज्यों में वॉटर पाइपलाइन बिछाने के समय अपनी टनलिंग क्षमता दिखा चुके हैं. लेकिन उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए इन लोगों ने खास तकनीक और रणनीति अपनाई.

6 लोगों की रैट होल माइनिंग टीम अपनी ड्रिल मशीनों के साथ साइट पर पहुंची. पहले 2 रैट माइनर्स पाइपलाइन में गए. वहां एक ने खुदाई करते हुए आगे का रास्ता बनाया और दूसरा पीछे से मलबे को ट्रॉली में भरता रहा. बाहर खड़े 4 लोग पाइप के अंदर से एक बार में 6-7 किलो मलबे वाली ट्रॉली को बाहर खींचने लगे. अंदर के दो लोग जब थक जाते थे, तो बाहर से 2 लोग उनकी जगह पर काम करने अंदर जाते थे. ये लोग लगातार उस खतरनाक मोड़ पर भी अपने काम में लगे रहे, ताकि 41 लोग सही सलामत बाहर निकल सके.

जब खुदाई 5 मीटर बाकी थी, तभी वहां बारिश होने लगी. इससे बढ़ी ठंड भी खुदाई के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई. लेकिन चूहों की तरह इन झुककर, थोड़ा रुककर खुदाई करते हुए इन लोगों ने आखिरकार सारी अड़चनों को पार करते हुए मजदूरों के निकलने का रास्ता बना डाला.

2014 में NGT ने लगाया बैन

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)ने जब इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, तब यह कहा था कि ये पूरी प्रक्रिया ही एकदम अवैज्ञानिक है. लेकिन मेघालय के खासी और जयंतिया पहाड़ी इलाकों में जहां दुर्गम कोयले के खादान हैं, बहुत से लोगों की इस तकनीक के सहारे रोजी रोटी चलती रही. वे एनजीटी की मांग को लेकर विरोध भी कर चुके हैं. मेघालय में जब इस साल चुनाव हुआ तो एक मांग यह भी थी कि एनजीटी ने जिस रैट होल तकनीक को बैन किया, उसको फ्लेक्सिबल बनाया जाए, ताकि जिनकी उससे आजीविका चलती है, वे कम से कम प्रभावित हों.

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड टनल हादसा: अब हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पर फोकस, मजदूरों के रेस्क्यू में लग सकते हैं 2-3 दिन

सुरंग हारी, सांस जीती : टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने में 400 घंटे बाद मिली कामयाबी

इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का क्या है फैसला

साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के प्रतिबंध को रद्द कर दिया था. शीर्ष अदालत ने वैज्ञानिक तरीके से राज्य में कोयला खनन को अनुमति दे दी थी. 

कई देशों में होती है रैट होल माइनिंग

रैट होल माइनिंग अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, एशिया में कई जगहों पर और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी होती है. मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले खनिज कोल्टन-कोलम्बाइट टैंटलम का खनन विभिन्न अफ्रीकी देशों में अवैध रूप से रैट होल माइनिंग के जरिए किया जाता है. भारत में भी, रैट होल माइनिंग खनन के उन क्षेत्रों में सबसे आम है जहां खनिज कम गहराई पर पाए जाते हैं.

“मैं बड़ा हूं, आखिर में जाऊंगा…”: रेस्क्यू किए गए टनल में फंसे मजदूर गब्बर सिंह के साहस भरे शब्द

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button