दुनिया

इजरायल पर हुए हमास के हमले में किस देश के कितने नागरिकों की हुई मौत? कितने बंधक या लापता?

अर्जेंटीना-  अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सेंटियागो केफिरो ने बताया कि इजरायल में उनके 7 नागरिकों की मौत हुई है. 15 अभी भी लापता हैं. इजरायल में मौजूद करीब 625 अर्जेंटीनी नागरिकों ने अपने देश की सरकार से उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की मांग की है. 

ऑस्ट्रिया- ऑस्ट्रिया की सरकार ने बताया कि हमास हमले के बाद से 3 ऑस्ट्रियन-इजरायली नागरिक लापता हैं. इन नागरिकों के पास दोनों देशों की दोहरी नागरिकता है. 

ब्राजील- ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने भी जानकारी दी है कि उनके भी 3 ब्राजीली-इजरायली नागरिक लापता हैं. तीनों नागरिक म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गए थे. आशंका है कि हमास के आतंकियों ने इन लोगों को अगवा कर लिया. 

कंबोडिया- कंबोडिया के एक नागरिक की इजरायल पर हुए हमलों में मारे जाने की खबर है. कंबोडिया के 2 नागरिक भी लापता हैं. 

थाईलैंड- हमास के हमलों में थाईलैंड के अब तक 18 नागरिकों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड के 11 नागरिकों को बंधक बना लिया गया है.

विदेशी मामलों के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि हमले में 9 नागरिक घायल हुए हैं.

अमेरिका- संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमवार को कम से कम 11 अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि की. अमेरिका ने आशंका जताई कि हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.

नेपाल- तेल अवीव में हुए हमले में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत की खबर है. नेपाल ने कहा कि रविवार को कहा कि किबुत्ज़ अलुमिम में हमारे 10 नागरिकों की मौत हो गई है, जो हमास के हमले का एक प्रमुख केंद्र था.

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों ने 8 फरवरी को ही चुनाव कराने की मांग की

यूक्रेन- यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने रविवार को कहा कि वर्षों से इज़रायल में रह रहीं 2 यूक्रेनी महिलाओं की हत्या कर दी गई.

फ्रांस- फ्रांसीसी सरकार ने कहा, “इजरायल के खिलाफ हमास के आतंकवादी हमलों में 2 फ्रांसीसी लोग मारे गए हैं. फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने स्थिति को चिंताजनक  बताते हुए कहा कि हमास द्वारा इजरायल में घातक हमले शुरू करने के बाद लापता हुए उसके 14 नागरिकों में से एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.

रूस- तेल अवीव में हुए हमले में रूस के कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई है, जबकि 4 नागरिक लापता हैं.

यूके- ब्रिटेन में इजरायल के राजदूत ने व्यक्ति का नाम बताए बिना कहा कि 26 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक लापता है.

कनाडा- कनाडाई सरकार ने सोमवार को कहा कि एक कनाडाई की मौत हो गई है. 3 अन्य लापता हैं.

कंबोडिया- कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने कहा कि एक कंबोडियाई छात्र की मौत हो गई.

जर्मनी- जर्मन विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने रविवार को कहा कि हमास ने कई जर्मन-इजरायल नागरिकों का अपहरण कर लिया है.

फिलीपींस- इजरायल में फिलीपींस के राजदूत ने मंगलवार को कहा कि 5 नागरिकों का पता नहीं चल पाया है, उनमें से एक का संभवतः अपहरण कर लिया गया है.

चिली- चिली के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को हमास के हमलों के बाद उसके 2 नागरिकों के लापता होने की पुष्टि की है. यह कपल किबुत्ज़ पर रहता था.

इटली- इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि उसके दो इजरायली-इटैलियन नागरिक लापता हैं.

यह भी पढ़ें :-  इजरायल ने कहा कि ईरान हमले की कीमत जरूर चुकाएगा : 10 बड़ी बातें

पराग्वे- पराग्वे की सरकार ने कहा कि इजरायल में हमास के हमले के बाद से पराग्वे के दो नागरिक लापता हैं.

पेरू- पेरू के विदेश मंत्रालय ने कोई और विवरण दिए बिना कहा कि उसके 2 नागरिक लापता हैं.

श्रीलंका- इजरायल में श्रीलंका के राजदूत ने मंगलवार को कहा कि 2 नागरिक लापता हैं. इनमें से एक 48 वर्षीय पुरुष और एक 49 वर्षीय महिला हैं.

तंजानिया- इजरायल में तंजानिया के राजदूत ने बताया कि उसके 2 नागरिक लापता हैं.

मेक्सिको- मेक्सिको की विदेश मंत्री एलिसिया बार्सेना ने बताया कि उसके 2 मैक्सिकन नागरिक लापता हैं.

कोलंबिया- कोलंबिया में इजरायल के राजदूत ने बताया कि हमास के हमले में 2 कोलम्बियाई नागरिक लापता हैं.

पनामा- पनामा की सरकार ने कहा कि उसके एक नागरिक लापता हैं.

आयरलैंड- आयरिश सरकार ने कहा कि इजरायली-हमास संघर्ष में एक महिला नागरिक लापता हैं.

ये भी पढ़ें:-

“हम चाहते हैं भारत हस्तक्षेप करे और वार्ता में हमारी मदद करे”: The Hindkeshariसे बोले फिलिस्तीन के राजदूत

“मोदी चमत्कार का इंतजार…” : हमास से सुलह की संभावना पर इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख

इजरायल-गाजा सीमा से आग, धुआं और निराशा की कहानी बयां करती 10 तस्‍वीरें

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button