देश

राहुल गांधी की यात्रा की वजह से 'INDIA' की सीटों के बंटवारे पर हो रही देरी? सचिन पायलट ने दिया जवाब

सचिन पायलट ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस अभी भी गठबंधन का हिस्सा है.

नई दिल्ली:

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कुछ घटक दलों के पाला बदलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘‘मजबूत” है और इसकी सामूहिक ताकत से चिंतित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक परिदृश्य में ‘‘उन्मत बदलाव” लाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें

पायलट ने एक इंटरव्यू में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि उनके (बनर्जी के) साथ सीट-बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान आगे का कोई रास्ता निकलेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा स्वयं को 370 सीट और राजग को 400 से अधिक सीट मिलने की बात कर रही है, जो जमीनी स्तर पर व्यावहारिक आकलन के बजाय ‘‘डींग हांकने वाला बयान और शब्दाडम्बर” है.

पायलट ने कहा, ”हमारे यहां बात करने के साथ-साथ ही अलग-अलग राज्यों में सीटों को लेकर पार्टियों से बात भी की जा रही है. भले ही यात्रा चल रही है लेकिन साथ ही AICC के लीडर और स्टेट इनचार्ज सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद इन सभी मीटिंग्स में शामिल हो रहे हैं और सीटों के बंटवारों पर बात कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”हमारी कोशिश है कि हम साथ में एक होकर लड़ाई लड़ें. हां, कुछ दल ऐसे हैं, जो गठबंधन से अलग हो गए हैं लेकिन अधिकतर पार्टियां अभी भी इसका हिस्सा है और हम जल्द ही सीटों की भी घोषणा करेंगे और गठबंधन जिस रोडमैप के साथ आगे बढ़ेगा, उसके बारे में भी जानकारी देंगे.”

यह भी पढ़ें :-  केंद्र में बनी INDIA गठबंधन की सरकार तो CAA कर देंगे रद्द : कांग्रेस नेता चिदंबरम

यह भी पढ़ें : “भारत जोड़ो का असल एजेंडा भारत तोड़ो है…”, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया, तो आरक्षण पर 50% की सीमा हटेगी : राहुल गांधी

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button