देश

कोलकाता एयरपोर्ट पर IndiGo एयरक्राफ्ट ने Air India Express के प्लेन को मारी टक्कर, पायलटों पर एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुआ. उस समय इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी. इस दौरान एयरक्राफ्ट का एक हिस्सा रनवे पर उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहे एअर इंडिया के प्लेन से टकरा गया. इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया. 

DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि IndiGo A320 VT-ISS विमान ने  Air India Express की फ्लाइट 737 VT-TGG को टक्कर मारी. इंडिगो के दोनों पायलटों पर एक्शन हुआ है.

Indigo की फ्लाइट में सीट से गायब हुआ गद्दा, महिला पैसेंजर रह गई दंग, इंडिगो ने दी ये सफाई

Air India Express ने क्या कहा?

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर हमारा एक प्लेन तमिलनाडु के चेन्नई जाने के लिए क्लियरेंस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान इंडिगो एयरलाइन के प्लेन के विंग का एक हिस्सा हमारे प्लेन से टकरा गया. एयरक्राफ्ट को इसके बाद लौटाया गया. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.”

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, “हम DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी का सहयोग कर रहे हैं. इस हादसे की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई, इसके लिए हमें खेद है.”

फ्लाइट में सोने के लिए पैसेंजर ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देख कर पब्लिक लेने लगी मौज

IndiGo ने क्या कहा?

प्रेस स्टेटमेंट में IndiGo ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के एक विमान ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक खड़े विमान को टक्कर मार दी. इसके बाद रूटीन प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को इंस्पेक्शन के लिए वापस भेज दिया गया. वहीं. IndiGo की फ्लाइट संख्या 6E 6152 को उड़ने में देरी हुई. 

यह भी पढ़ें :-  कर्नाटक में बिजली कटने से परेशान किसानों का अनोखा विरोध, दफ्तर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे

इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट देर होने के कारण सभी पैसेंजर्स को रिफ्रेशमेंट दिया गया है. पैसेंजर्स की असुविधा को कम करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की भी व्यवस्था की गई है. एयरलाइन ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, घटना की रिपोर्ट उचित समय पर DGCA को सौंप दी जाएगी.

सफर के दौरान टूटा महिला का बैग, फोटो शेयर कर लिखा- Thankyou IndiGo, कंपनी ने दिया ये जवाब

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button