दुनिया

गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर एयर स्ट्राइक, इजराइली सेना का दावा- "हमास कमांडर ढेर"

इजरायल-हमास युद्ध

नई दिल्ली:
गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर मंगलवार को सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. इज़रायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हवाई हमलों में 7 अक्टूबर के हमलों से जुड़े हमास कमांडर को ढेर कर दिया है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. हमास की सैन्य शाखा एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने कमांडर की मौत पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसने इजरायली सेना के लिए गाजा को “कब्रिस्तान” में बदलने की कसम खाई है.


  2. मिस्र ने अफगानिस्तान के “आवासीय ब्लॉक को अमानवीय तरीके से निशाना बनाने” की कड़ी निंदा की है. उसने कहा कि घायल फिलिस्तीनियों को इलाज के लिए आने के लिए वह राफाह बॉर्डर को खोलेगा. युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है , जब काहिरा लोगों के लिए क्रॉसिंग खोलने पर सहमत हुआ है.

  3. गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने और मानवीय संकट पर अंतरराष्ट्रीय आह्वान के बीच इजरायल ने हवाई हमले कर रहा है.  हमले से कुछ ही घंटे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8,525 लोगों की मौत की जानकारी दी थी. मरने वालों में 3,542 बच्चे और 2,187 महिलाएं शामिल हैं.

  4. गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़ने के बाद भी इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह हमास के सामने और आतंकवाद, बर्बरता के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा होगा. 

  5. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को एक बार फिर इजरायल दौरे पर जाएंगे.  विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “सचिव ब्लिंकन इजरायली सरकार के सदस्यों के साथ बैठक के लिए शुक्रवार को इजरायल जाएंगे और फिर क्षेत्र की अन्य जगहों पर रुकेंगे.”

  6. UN ने मंगलवार को कहा कि इजरायली सेना से घिरी गाजा पट्टी हजारों बच्चों के लिए ”कब्रिस्तान” बन गई है.  संयुक्त राष्ट्र मे कहा कि पहले दर्जनों, फिर सैकड़ों बच्चों के मारे जाने की आशंका थी, लेकिन यह संख्या हजारों में है. 

यह भी पढ़ें :-  "गाजा कैंप पर इजरायली हमलों में एक ही परिवार के 32 लोगों समेत 80 से ज्यादा की मौत": हमास
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button