देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट 2025 वाली साड़ी का बिहार कनेक्शन जानिए


नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी. बजट के लिए वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की मिथिला कला वाली साड़ी (Budget 2025 Nirmala Sitharaman Saree) चुनी है. मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली इस साड़ी में वित्त मंत्री काफी जंच रही हैं. हर साल बजट के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अलग-अलग रंगों की खूबसूरत सिल्क और कॉटन साड़ियों में नजर आती है. इस बीच यह जानना भी जरूरी है कि इस साल उन्होंने क्रीम कलर की मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी ही क्यों चुनी. बता दें कि इस साड़ी का बिहार से खास कनेक्शन भी है.

ये भी पढ़ें- बाजार का हाल : आम बजट से पहले झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक उछला

(बजट के दिन निर्मला सीतारमण ने पहली दुलारी देवी की गिफ्ट की हुई साड़ी)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी बजट के खास दिन के लिए चुनी है, वह उसे तोहफे में मिली थी. इस साड़ी को बिहार की रहने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उनको गिफ्ट किया था. बता दें कि जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गईं थीं तो उस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. इस दौरान बिहार में मधुबनी कला पर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. उसी समय दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी गिफ्ट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था. 

(वित्त मंत्री की मधुबनी प्रिंट वाली साड़ी)

(वित्त मंत्री की मधुबनी प्रिंट वाली साड़ी)

यह भी पढ़ें :-  "देश के लिए ऐतिहासिक दिन", गृहमंत्री अमित शाह भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 परित होने पर

कौन हैं दुलारी देवी?

मल्लाह समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली हैं. उनको साल 2021 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था. वह अपने परिवार की पहली महिला हैं, जिन्होंने मधुबनी पेंटिंग बनाना सीखा था. वित्त मंत्री ने बजट के दिन मिथिला कला की साड़ी दुलारी देवी के कौशल को ट्रिब्यूट देने के लिए पहनी हैं.

 वित्त मंत्री ने अब तक बजट में पहनी कौन-कौन से रंगों की साड़ी

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला बजट- पहनी मजेंटा रंग की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरा बजट- पहनी गहरे पीले रंग की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट- पहनी लाल-हरे बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट- पहनी रस्ट ऑरेंज रंग की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट- पहनी काले-गोल्डन बॉर्डर वाली लाल रंग की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छठवां बजट- पहनी डार्क ब्लू रंग की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां बजट- पहनी क्रीम-पिंक कलर की साड़ी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट- पहनी क्रीम-गोल्डन रंग मधुबनी प्रिंट वाली साड़ी
(निर्मला सीतारमण की अब तक की बजट वाली साड़ियां)

(निर्मला सीतारमण की अब तक की बजट वाली साड़ियां)

बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण का यह आंठवां बजट है, आठवें बजट के लिए उन्होंने क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है. इससे पहले वह अलग-अलग रंगों वाली साड़ी में बजट पेश कर चुकी हैं. अब तक के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौन-कौन से रंगों की साड़ी पहनी है, यहां जानें

यह भी पढ़ें :-  भोले बाबा के गांव की दो महिलाओं की भी भगदड़ में गई जान, परिजनों ने बताया-कैसा ढूंढा शव?



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button