देश

लॉरेंस बिश्नोई, शुभम लोनकर… बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर ने खोले राज

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आखिरकार मुख्य शूटर शिवकुमार गिरफ्तार हो गया. यूपी पुलिस की पूछताछ में उसने कत्ल के कई राज खोल दिए. शिवकुमार ने पूछताछ में बताया कि अनुराग कश्यप और वो एक ही गांव के हैं. पुणे में स्क्रैप के कारखाने में एक साथ काम करते थे.शिवकुमार और शुभम लोनकर दोनों ही अलग अलग स्क्रैप की दुकान में काम करते थे.  शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के लिए काम करता है. शिवकुमार ने अपने बयान में यह भी बताया है कि शुभम ही वो व्यक्ति था, जिसने उसकी बात स्नैप चैट के ज़रिए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) से करवाई थी. 

मुंबई में रहकर की थी रेकी

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार शिव कुमार ने यह भी बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद उससे वादा किया गया था की दस लाख रुपये उसे मिलेंगे. इसके साथ ही हर महीने कुछ न कुछ मिलता ही रहेगा. हत्या के लिए पिस्टल और गोलियां, सिम व मोबाइल फोन शुभम लोनकर ने ही दिया था. शिवकुमार ने यह भी बताया कि वे कई दिनों तक मुंबई में थे और बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे. 12-10-2024 की रात में सही समय मिलने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. 

नेपाल जाना चाहता था

शिवकुमार ने बताया कि उस दिन त्यौहार होने के कारण पुलिस व भीड़-भाड़ थी, जिसके कारण दो लोग मौके पर पकड़े गये थे और वह फरार हो गया था.सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने बताया कि उसने फोन रास्ते में फेंक दिया था और मुंबई से पुणे चला गया था. पुणे से झांसी व लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा था.अनुराग कश्यप से मैंने ट्रेन के एक यात्री से फोन मांग कर बात की थी तो उसने कहा था अखिलेशेंद्र, ज्ञान प्रकाश व आकाश ने मिलकर नेपाल में छिपने के व्यवस्था करवा दी है. इसलिये वो बहराइच आया था और अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल भागने की फिराक में था.

यह भी पढ़ें :-  बाबा सिद्दीकी मर्डर : पाकिस्‍तान से ड्रोन के जरिए आए थे हथियार? अब तक 4 पिस्‍तौल बरामद

बाबा सिद्दीकी मर्डर : शूटर शिव कुमार बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

“…मैं वहीं खड़ा हूं” : जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को भेजा संदेश

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने नाबालिग होने का दावा किया तो अदालत ने हड्डी परीक्षण का आदेश दिया

बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त का क्या था रिश्ता? जानिए कैसे आए राजनीति में और अब तक के बड़े अपडेट

बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त का क्या था रिश्ता? जानिए कैसे आए राजनीति में और अब तक के बड़े अपडेट



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button