देश

महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने 16 बागी उम्मीदवारों के खिलाफ की कार्रवाई, छह साल के लिए किया सस्पेंड


नई दिल्ली:

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी के 16 बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की. कांग्रेस ने रविवार को पार्टी से बगावत करके विधानसभा चुनाव लड़ रहे 16 प्रत्याशियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर पार्टी ने एक आदेश जारी करके बागियों को सस्पेंड कर दिया है.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी हैं. राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में सत्ताधारी गठबंधन शिवसेना (एकनाथ शिंदे), बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार) का मुकाबला विपक्ष के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) से है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल है. 

महाराष्ट्र चुनाव में किसकी बन सकती है सरकार? सामने आया सर्वे

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मैटराइज सर्वे सामने आया है. इसमें राज्य में महायुति या महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनने जा रही है? इसका अनुमान लगाया गया है. मैटराइज सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ की राज्य में सरकार बनने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लग सकता है.

सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145 से 165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106 से 126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें :-  UPA के कार्यकाल की चुनौतियों पर NDA ने काबू पाया, अर्थव्यवस्था उच्चवृद्धि की राह पर: श्वेत पत्र

वोट शेयर के मामले में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विपक्ष पर भारी पड़ने की संभावना है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41% वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. सर्वे में अन्य को 12% तक वोट शेयर मिलने के कयास लगाए गए हैं.

मैटराइज के सर्वे में भाजपा को पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन मिलता दिख रहा है, जहां उसे क्रमशः 48%, 48% और 52% वोट शेयर मिलने की संभावना है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए को उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों में 47% और 44% वोट शेयर मिलने की संभावना है.

मैटराइज सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे सबसे पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं. महाराष्ट्र के लोगों से जब ये पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है तो 40% लोगों ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में सहमति जताई है, वहीं उद्धव ठाकरे 21% और देवेंद्र फडणवीस को 19% लोगों ने सीएम फेस के लिए समर्थन दिया. 65% से अधिक लोगों ने शिंदे के कामकाज से संतुष्टि जताई है, जिसमें 42% ने बहुत अच्छा और 27% ने औसत बताया है.

लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति के खराब प्रदर्शन के संभावित कारणों पर पूछे जाने पर, लगभग 48% लोगों ने इसका कारण शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन को बताया है.

मैटराइज का यह सर्वे 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है. सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है. इसमें 57 हजार से अधिक पुरुष, 28 हजार महिलाएं और 24 हजार युवाओं की राय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-  Andhra Train Accident Live Updates: 2 पैसेंजर ट्रेन की टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button