Live : आज से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ , पहले शाही स्नान में लाखों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

प्रयागराज | मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मन नागरिक जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ #महाकुंभ2025 में पहुंचे.
जितेश कहते हैं, “…इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में – जुड़ाव होना चाहिए. मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं. व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए.”
सास्किया नॉफ कहती हैं, “मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे यहां आना हमेशा अच्छा लगता है…”
#WATCH | Prayagraj | Jitesh Prabhakar, originally from Mysore and now a German citizen along with his wife Saskia Knauf and a baby boy, Aditya arrive at #MahaKumbh2025
Jitesh says, “…It doesn’t matter if I live here (in India) or abroad – the connection should be there. I… pic.twitter.com/vPhpoJNvh1— ANI (@ANI) January 13, 2025