LIVE UPDATE: केंद्रीय चुनाव आयोग कर रहा है पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई, जिसमें तारीखों का ऐलान किया जा रहा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. अब कुछ ही मिनटों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी.
चुनाव आयोग कर रहा है तारीखों का ऐलान…
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, पांचों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम – में कुल मिलाकर 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 1.01 लाख पर वेबकास्टिंग सुविधा मौजूद होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, पांचों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम – में कुल मिलाकर 679 विधानसभा सीटें हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पांचों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम – में कुल मिलाकर 16 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 8.52 करोड़ पुरुष तथा 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने से पहले आयोग ने पांचों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम – का दौरा किया.
मिज़ोरम विधानसभा का कार्यकाल 23 दिसंबर को खत्म हो रहा है. शेष चारों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 को खत्म होगा.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे होने जा रही है. इसी में राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनावी तारीखों का ऐलान किया जाएगा…