Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updates: पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के तहत आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है.पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज (Voting) में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.
LIVE UPDATES:
आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.
It is an important day today, as the first phase of voting is taking place in the country. I appeal to all the voters who are voting in this phase to vote in large numbers because every vote of yours has the power to create a secure, developed, and self-reliant India. Your vote…
– Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024
पश्चिमी गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में काफी लोग खड़े नजर आए. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा भी वोट डालने के लिए यहां मौजूद हैं.
#WATCH | #LokSabhaElections2024 | People queue up outside a polling station in Tura, West Garo Hills
Meghalaya CM Conrad Sangma is also present here to cast his vote. pic.twitter.com/laVAKteCoe
– ANI (@ANI) April 19, 2024
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “…शांति और सद्भाव बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां शांति और सद्भाव हो. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.”
#WATCH | Kolkata: On alleged stone pelting incident in West Bengal’s Medinipur, WB Governor CV Ananda Bose says “…Peace and harmony is something that the people of Bengal want and the people of Bengal deserve. It is after the authorities to ensure that there is law and order in… pic.twitter.com/5s2WbSO294
– ANI (@ANI) April 19, 2024
यूपी के मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, “आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा, कमल खिलेगा.”
#WATCH | UP Minister & BJP’s Lok Sabha Candidate from Pilibhit Jitin Prasada says, “Today is the day of voting here and the Prime Minister will become the Prime Minister for the third time by crossing 400 seats. I will get full blessings of the people of Pilibhit and lotus will… pic.twitter.com/m3X38h8utl
– ANI (@ANI) April 19, 2024
Uttarakhand Chief Electoral Officer BVRCC Purushottam cast his vote at booth number 141 in Dehradun.#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/32SYUpTdI8
– ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान करते समय चिदंबरम को शायद कोई समस्या आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने बूथ में मौजूद निर्वाचन अधिकारी को अपने पास बुलाया. इसके बाद वह अपना वोट डाल पाए. वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है. आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.”
#WATCH | Tamil Nadu: Congress leader P Chidambaram casts his vote at a polling booth in Sivaganga.#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/9Aq8IfY5cT
– ANI (@ANI) April 19, 2024
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया. पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वह मतदान केंद्र से बाहर निकले. इसके बाद मोहन भागवत ने कहा, “मतदान हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है. 100% मतदान होना चाहिए. मैंने अपना वोट डाल दिया है.”
#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says, “Voting is our duty, our right. There should be 100% polling. I have cast my vote.”#LokSabhaElections2024https://t.co/lAaeuEVSHIpic.twitter.com/ZiS7KeKiew
– ANI (@ANI) April 19, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अलवर से भाजपा उम्मीदवार भूपेन्द्र यादव ने कहा, “आज मतदान का पहला चरण है, यह मतदान करने का समय है. मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. बड़ी संख्या में मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है.”
#WATCH | Rajasthan: Union Minister and BJP candidate from Alwar, Bhupender Yadav says, “Today is phase 1 (of polling), this is the time to vote. I urge everyone to vote in large numbers. Voting in large numbers is essential for democracy…”#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/UGg34nM3XS
– ANI (@ANI) April 19, 2024
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
– Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का आगाज आज से हो गया है. पहले फेज के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज (Voting) में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Voting for Assembly Elections in Arunachal Pradesh and Sikkim begins. The polling is being simultaneous with the first phase of Lok Sabha Elections 2024.
All 60 Assembly seats in Arunachal Pradesh and 32 Assembly seats in Sikkim are going to polls today. pic.twitter.com/sf6xzoxHzP
– ANI (@ANI) April 19, 2024
CEC राजीव कुमार ने कहा, “हमने बहुत मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है… अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है…”
#WATCH दिल्ली: CEC राजीव कुमार ने कहा, “हमने बहुत मेहनत की है। हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है… अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है…” pic.twitter.com/FNcpC1WfpU
– ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश: तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है.लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज मतदान हो रहा है.
#WATCH अरुणाचल प्रदेश: तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज मतदान हो रहा है। pic.twitter.com/0ooFPady4l
– ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024