देश

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस चीफ खरगे के लिए कर्नाटक में एक साल के भीतर प्रतिष्ठा की दूसरी लड़ाई

बेंगलुरु:

स्वयं को कर्नाटक का ‘भूमि पुत्र’ कहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे के लिए राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव एक साल से भी कम समय के अंदर प्रतिष्ठा की एक और लड़ाई के रूप में सामने हैं. पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में कांग्रेस को कर्नाटक में केवल एक सीट पर सफलता मिली थी और इस लिहाज से खरगे के सामने बड़ा लक्ष्य है.

एक राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार यदि कांग्रेस खरगे के गृह राज्य में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इससे न केवल पार्टी में बल्कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में भी उनका प्रभाव बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें

पिछले साल मई में राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले खरगे ने मतदाताओं से भावनात्मक तार जोड़ते हुए आह्वान किया था कि कर्नाटक के ‘भूमि पुत्र’ के रूप में उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर लोगों को गर्व होना चाहिए.

उस समय खरगे को पार्टी के भीतर गुटबाजी को थामने का श्रेय दिया गया था.

कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल की. उसे 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें मिलीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता से बाहर हो गई. इससे राष्ट्रीय स्तर पर खरगे को काफी मजबूती मिली.

राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, खरगे कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान में अपनी पूरी ताकत जरूर लगाएंगे, जो उन तीन राज्यों में से एक है जहां पार्टी सत्ता में है.

राज्य में कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्य रूप से पांच गारंटी लागू करने की बात कर रही है. इसके अलावा पार्टी जनाधार बढ़ाने, खासतौर पर दलितों तथा वंचित वर्गों से संपर्क साधने के लिए ‘खरगे फैक्टर’ को भुनाने का प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में बारिश के कारण हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा
खरगे 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा संसदीय सीट से जीत गए थे, लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस बार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के नाते और ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ समन्वय की जिम्मेदारियों के चलते चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और पार्टी ने उनके दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को आगामी चुनाव में गुलबर्गा से उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी के एक नेता के अनुसार अगर खरगे खुद अपने गृह क्षेत्र गुलबर्गा से लड़ते तो पार्टी को निश्चित रूप से अच्छा वोट प्रतिशत हासिल करने में मदद मिलती.

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार खरगे इस बार कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तरह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें देशभर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना होगा और लंबी यात्राएं करनी होंगी. इसके अलावा उन्हें विपक्षी गठबंधन के साथी दलों के साथ संयुक्त रैलियों को भी संबोधित करना होगा.

हालांकि, यह भी साफ है कि कर्नाटक में लोकसभा उम्मीदवारों के चयन में खरगे ने अहम भूमिका अदा की है.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे कर्नाटक से कांग्रेस के दूसरे अध्यक्ष हैं. इससे पहले पार्टी प्रमुख एस निजालिंगप्पा भी इसी राज्य से थे. खरगे पार्टी अध्यक्ष के रूप में जगजीवन राम के बाद दलित समुदाय के दूसरे नेता हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button