देश

रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल होने अमेरिका से अयोध्‍या पहुंचे कई मेहमान, कहा- 'इस दिन का दिल से था इंतजार'

अयोध्‍या:

अयोध्‍या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में मौजूद भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. हर कोई अयोध्‍या आना चाहता है और रामलला के दर्शन करना चाहता है. ऐसे में विश्‍व हिंदू परिषद के निमंत्रण पर 28 विदेशी मेहमान अमेरिका से भारत आए हैं. यह सभी लोग अमेरिका के अलग-अलग शहरों से अयोध्‍या पहुंचे हैं और अयोध्‍या में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होंगे. सभी लोग अलग-अलग वक्‍त पर भारत पहुंचे और लखनऊ से एक बस में सवार होकर अयोध्‍या के लिए निकले. 

यह भी पढ़ें

अमेरिका से भारत आए एक शख्‍स ने कहा कि हम इस दिन का दिल से इंतजार कर रहे थे. हमें अपने जीवन में यहां आने का मौका मिला. 

अमेरिका में भारतीय समुदाय के बारे में बताते हुए एक महिला ने कहा कि वहां पर सभी लोग बेहद खुश हैं. त्‍योहार की तरह इस मौके को मनाया जा रहा है. एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य है कि हम सभी लोगों का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए यहां पर आए हैं. 

‘अयोध्‍या के स्‍वरूप का वर्णन नहीं कर सकते’

इसके साथ ही अमेरिका से आई एक महिला ने कहा कि अयोध्‍या आज जो स्‍वरूप लेकर खड़ा है, उसका हम आज वर्णन नहीं कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि जहां भगवान राम का जन्‍म हुआ, जहां पर उन्‍होंने राज्‍य किया, उस जगह पर जाने का हमें जो सौभाग्‍य मिला है वो दिखा रहा है कि रामराज्‍य आ गया है. वही मैसेज दुनिया में फैलेगा और दुनिया के रामभक्‍त यहां पर आएंगे. 

यह भी पढ़ें :-  Adani Green ने कहा- US में करप्शन केस में थर्ड पार्टी की हो रही जांच, हमारा उससे कोई संबंध नहीं

‘सनातन में आस्‍था रखने वाला यहां जरूर आएगा’

सरकार को उम्‍मीद है कि 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्‍या में लाखों लोग हर दिन अयोध्‍या आएंगे. इसे लेकर अमेरिका से आए लोगों ने कहा कि हमें लगता है कि अनुमान से बहुत ज्‍यादा लोग यहां पर पर आएंगे. उन्‍होंने कहा कि यहां पर सभी लोग श्रद्धा से आना चाहते हैं और दर्शन करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि जो भी सनातन में आस्‍था रखता है, वो यहां पर जरूर आएगा. 

ये भी पढ़ें :

* “राष्ट्र के पुनरुत्थान में नए चक्र की शुरुआत”: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर राष्ट्रपति ने PM मोदी को लिखा पत्र

* रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुख्य यजमान PM मोदी ने पूरी की दक्षिण भारत की आध्यात्मिक यात्रा

* “राम मंदिर PM मोदी के काम का परिणाम…”: न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमुर ने दी बधाई

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button