दुनिया

"मोदी चमत्कार का इंतजार…" : हमास से सुलह की संभावना पर इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख

Ground Report: सन्नाटा, सुनसान सड़कें, बंकर में छिपना मजबूरी…युद्ध के बीच ऐसा है इजरायल का हाल

रिटायर्ड मेजर जनरल अमोस याडलिन से The Hindkeshariने पूछा कि जिस तरह भारत ने G-20 समिट में अफ्रीकी संघ को शामिल करने के लिए सदस्य देशों को राजी किया था, क्या उसी तरह भारत इजरायल के मामले में भी अहम भूमिका निभा सकता है? इसके जवाब में याडलिन ने कहा, “तेल अवीव पीएम मोदी के चमत्कार का स्वागत करेगा.”

याडलिन ने कहा, “हमास किसी तरह की कोई बातचीत करने को तैयार नहीं है… कोई शांति की बात नहीं हो रही है. ISIS की तरह ही हमास एक आतंकवादी संगठन है… वे महिलाओं, बच्चों को बहुत निर्दयी तरीके से मार रहे हैं. अगर पीएम मोदी यह चमत्कार कर सकते हैं, तो हम उनकी राह पकड़ लेंगे.” 

इजरायल के मिलिट्री इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख रिटायर्ड मेजर जनरल अमोस याडलिन ने मंगलवार दोपहर को ही The Hindkeshariसे कहा कि अगर पीएम मोदी शांति के लिए मध्यस्थता की कोशिश करते हैं, तो इजरायल उसका स्वागत करेगा. लेकिन हमास शांति नहीं चाहता है.

“हम चाहते हैं भारत हस्तक्षेप करे और वार्ता में हमारी मदद करे”: The Hindkeshariसे बोले फिलिस्तीन के राजदूत

रिटायर्ड मेजर जनरल अमोस याडलिन ने कहा, “इजरायल और भारत के संबंध बहुत महत्वपूर्ण है. इन दोनों देशों को एक ही समय में आजादी मिली… भारत और इजरायल के एक समान परंपराएं हैं. हम दोनों राष्ट्र हैं, जिनके बॉर्डर पर दुश्मन हैं… भारत की सीमा पर पाकिस्तान, चीन हैं. और हमारे पास गाजा, हिजबुल्लाह के आतंकी, ईरान और सीरिया हैं.”

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र की आठ सीटों पर 56.42 प्रतिशत मतदान हुआ
उन्होंने कहा, “भारत और इजरायल का समान राजनीतिक बैकग्राउंड है. इजरायल भारत की काफी मदद भी कर रहा है. हम आपको वो हथियार दे रहे हैं, जिसे आप रूस से पाते थे. अगर मोदी ऐसे हालात में मध्यस्थता करते हैं, तो हम उसका स्वागत करेंगे.”

हमास के कब्‍जे में हैं कितने बंधक… इज़रायल के पास क्‍या विकल्‍प…?

इस नाकामी के लिए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार जिम्मेदार-याडलिन

खुफिया विभाग की इस बड़ी नाकामी के लिए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ने कहा, “आप लीडरशिप पर सवाल उठाए जाने को नहीं रोक सकते, क्योंकि ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री की ही है… उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की उपेक्षा की, उन्होंने रक्षा मंत्रियों विश्लेषकों और मेरी चेतावनियों को नजरअंदाज़ किया…”

नेतन्याहू बोले- “हम पर जंग थोपी गई, अब इसे हम ही खत्म करेंगे”

दूसरी तरफ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है. हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजरायल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी.

“सिर्फ़ खुफिया विभाग नहीं, ऑपरेशनली भी नाकाम रहा इज़रायल…” : The Hindkeshariसे EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोले पूर्व सैन्य खुफिया प्रमुख


PM नेतन्याहू ने कहा- “हम युद्ध नहीं चाहते थे. हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया. हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे. इजरायल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है. रिटायर्ड मेजर जनरल 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button