देश

डेढ़ लाख से ज्‍यादा बच्‍चों को Physics wallah देगा फ्री कोचिंग, दिल्‍ली सरकार ला रही स्‍कीम

Physics Wallah Free Coaching: सीएम रेखा गुप्ता और अलख पांडे के बीच इसे लेकर सहमति बनी है


नई दिल्ली:

दिल्ली में रेखा गुप्ता की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने NEET और CUET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करने का ऐलान किया है. इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता ने ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध करवाने वाली संस्था फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के प्रमुख अलख पांडे के साथ एक एमओयू साइन किया है. 1.6 लाख छात्रों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा.

बताते चलें कि रेखा गुप्ता सरकार ने हाल ही मे अपना पहला बजट पेश किया है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र के लिए 886 करोड़ रुपये का आवंटन करने की बात कही गई थी.इस बजट के माध्यम से, सरकार का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना, और छात्रों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि दिल्ली के युवाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.

कम पैसे में फिजिक्स पढ़ाने के लिए विख्यात हैं अलख पांडे

अलख पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. पांडे अभिनेता बनना चाहते थे. हालांकि आर्थिक जरूरतों के कारण उन्होंने आठवीं कक्षा से ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान आर्थिक तंगी के कारण उन्हें घर तक बेचनी पड़ी थी. हालांकि वो अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए थे. 2016 में, अलख पांडेय ने यूट्यूब चैनल ‘फिजिक्स वाला’ शुरू किया. वह फिजिक्स रोचक तरीके से पढ़ाते थे. उनके हास्यपूर्ण अंदाज और एनिमेशन के इस्तेमाल ने उन्हें खास पहचान दी. धीरे-धीरे उनके चैनल की लोकप्रियता बढ़ती गई और वह ऑनलाइन शिक्षा का जाना-माना नाम बन गए. 

यह भी पढ़ें :-  Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान में कायम रहा रिवाज, मतदाताओं ने बदली सरकार; BJP को बहुमत

ये भी पढ़ें-: प्राइवेट स्कूलों पर दिल्ली सरकार की सख्ती, जारी किया हेल्पलाइन नंबर


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button