देश
"कतरनों-प्लास्टिक बोतलों से बनी है मेरी जैकेट" : जब PM मोदी ने बिल गेट्स को बताई रिसाइकलिंग की कहानी
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने आवास पर माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़ते उपयोग और जलवायु परिवर्तन के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स को कचरे की रिसाइकिलिंग की भारत की संस्कृति के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जो हाफ जैकेट पहन रखी है, वो रिसाइकल मैटेरियल से बनी है.