दुनिया

नामीबिया को मिली पहली महिला राष्ट्रपति, 5 प्वाइंट में अफ्रीका देश की 'मैडम प्रेसिडेंट' को जानिए

नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह

अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण में बसे देश नामीबिया से एक बड़ी खबर है. इस देश को अपने इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति मिल गई है. इस रेगिस्तानी देश में नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह (Netumbo Nandi-Ndaitwah) ने शुक्रवार, 21 मार्च को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने पिछले साल चुनाव जीता था. इसके साथ सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता पर 35 साल की पकड़ और बढ़ गई है.

72 साल की नंदी-नदैतवाह के शपथग्रहण में अंगोला और दक्षिण अफ्रीका सहित पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों शामिल हुए. नेतुम्बो नंदी-नदैतवा अपने नाम के शुरुआती अक्षरों NNN से लोकप्रिय हैं. पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों में उन्होंने 58 प्रतिशत वोट हासिल किए. युवा विपक्षी पार्टी- इंडिपेंडेंट पैट्रियट्स फॉर चेंज (आईपीसी) ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन उसे केवल 25.5 प्रतिशत वोट मिले.

नामीबिया की कुल आबादी केवल 30 लाख की है. लेकिन यहां कि युवा आबादी नें बड़े पैमाने में बेरोजगारी है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार देश में 2023 में 18 से 34 साल के 44 प्रतिशत युवा बेरोजगार थे.

नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति को जानिए

  1. NNN दक्षिण पश्चिम अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (SWAPO) की लंबे समय से वफादार है. इस पार्टी ने 1990 में दक्षिण अफ्रीका से आजादी के बाद से नामीबिया पर शासन किया है.
  2. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार नंदी-नदैतवाह ने 1990 में सांसद बनकर राष्ट्रीय असेंबली (संसद) में प्रवेश किया. 
  3. उन्हें पहली बार 2000 में महिला और बाल मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने सूचना, पर्यावरण और पर्यटन और विदेशी मामलों के मंत्री के रूप में भी काम किया है.
  4. फरवरी 2024 में उन्हें उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया. वह नामीबिया में यह पद संभालने वाली पहली महिला थीं.
  5. वो एक एंग्लिकन पादरी की बेटी हैं और गर्भपात (एबॉर्शन) जैसे मुद्दों पर रूढ़िवादी विचार रखती है. उनकी पार्टी ने 2023 में समलैंगिक विवाह (गे मैरिज) के खिलाफ वोट किया था.
यह भी पढ़ें :-  अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी LIVE: बाइडन के बेवकूफी भरे फैसले पलट देंगे... शपथ से पहले ट्रंप की हुंकार

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हर रोज हो रहे 9 अटैक, ‘रोग’ के इलाज की जगह आपस में ही उलझे हैं पड़ोसी

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button