PM मोदी का विजन, आधार और AI… बिल गेट्स ने बताया कैसे टेक्नोलॉजी सेक्टर का लीडर बन सकता है भारत

नई दिल्ली:
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और समाजसेवी बिल गेट्स (Bill Gates) ने तकनीकी क्षमताओं के विकास और विस्तार की दिशा में भारत की कोशिशों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत में जीवन स्तर में सुधार के लिए तकनीकी क्षमताओं का विस्तार करने की बहुत बड़ी क्षमता है. The Hindkeshariके साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हुई कई मुलाकातों, उनके विजन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में मोदी सरकार के उठाए गए कदमों पर अपनी राय दी. उन्होंने इस दौरान बायोमेट्रिक आइडेंटिटी नंबर आधार (Aadhaar) का भी जिक्र किया. गेट्स ने कहा कि आधार भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण है. भारत न सिर्फ टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, बल्कि उसे लीड भी कर रहा है. आधार जैसे प्रोजेक्ट सही मायनों में भारत के विकास के रास्ते का सशक्त हथियार साबित हुए हैं.
बिल गेट्स ने PM नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकातों को याद करते हुए कहा, “मेरा फाउंडेशन (बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन) भारत सरकार के साथ काम कर रहा है. हम इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलकेणी के साथ भी काम कर रहे हैं. नीलकेणी को Aadhar की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है. वह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के चेयरमैन भी रह चुके हैं. भारत ने कई ऐसे आइडिया को बड़े स्तर पर लागू किया है, जिनसे बाकी देश प्रेरणा ले सकते हैं.”
बिल गेट्स का फाउंडेशन भारत सरकार के साथ मिलकर कई मुद्दों पर काम कर रही है. इनमें स्वास्थ्य सेवा, शौचालय, लिंग समानता, कृषि विकास और वित्तीय सशक्तीकरण शामिल है. इस फाउंडेशन से जरूरतमंदों को मदद मिलती है.
बिल गेट्स ने कहा कि कैसे भारत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों की जानकारियों को स्टोर करके रख सकता है. कैसे इस डेटा का इस्तेमाल हेल्थ नेटवर्क और डॉक्टरों के बीच एक लिंक के तौर पर किया जा सकता है.
बिल गेट्स कहते हैं, “आपके आसपास ऐसे कई लोग हैं, जो कंप्यूटर इंडस्ट्री से आए हैं. इसलिए वो इन कामों में माहिर हैं. मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भारत ने भी कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के साथ कई डीप रिसर्च किए हैं. हम भारत सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में काम कर सकते हैं. हालांकि, ऐतिहासिक रूप से AI इसका हिस्सा नहीं रहा है. आने वाली हमारी ज्यादातर प्रोजेक्ट में AI के कुछ एलिमेंट जरूर शामिल होंगे.”