राजस्थान एक्ज़िट पोल : राजस्थान चुनाव परिणाम 2023 में बन सकती है XXXX की सरकार : XXXX XXXX
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में में विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान समाप्त होते ही एक्ज़िट पोल सामने आ गए हैं. एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों में अपने-अपने अनुमान सार्वजनिक कर दिए हैं. इन पांच राज्यों में हिन्दी बेल्ट का महत्वपूर्ण राज्य राजस्थान भी शामिल है.
राजस्थान में पिछले पांच सालों से कांग्रेस सत्ता पर काबिज है. यहां XXXX XXXX के अनुमान के मुताबिक, XXXX को पार्टी को बहुमत हासिल होने जा रहा है. XXXX XXXX के एक्ज़िट पोल के अनुसार, राजस्थान में XXXX को XXX सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं, XXXX को XXX सीटों पर ही संतोष करना होगा. कांग्रेस और भाजपा के अलावा राजस्थान में XXXX को XXX, तथा XXXX को XXX सीटें हासिल होने का अंदाज़ा है.
कांग्रेस इस बार राजस्थान में रिवाज बदलने का दावा कर रही है. बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान की 199 सीटों पर एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य की करनपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का निधन हो जाने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. अभी राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिसके मुखिया अशोक गहलोत हैं. गहलोत चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर जनसमर्थन का दावा करते रहे.
राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सरकार के काल में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध तथा भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया. गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए गए. भाजपा एन्टी-इन्कम्बैन्सी के सहारे भी जीत की उम्मीद लगाए बैठी है. BJP को कुछ उम्मीद पिछले कई दशक से राज्य में चले आ रहे ‘रिवाज’ से भी है, जिसके तहत राजस्थान की जनता अब तक हर पांच साल में सत्तासीन पार्टी को बदलती रही है. हालांकि, ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कह पाना बेहद मुश्किल है.