देश

रणवीर इलाहाबादिया बुरे फंसे, दो राज्यों की पुलिस से लेकर NHRC और संसदीय समिति तक, जानिए अब तक क्या हुआ

Ranveer Allahbadia YouTuber Comment Case: रणवीर इलाहाबादिया को अपनी भद्दी टिप्पणी के मामले में लगता है अभी काफी कुछ झेलना पड़ेगा. उनके माफी मांगने के बावजूद उनके खिलाफ गुस्सा और कानूनी कार्रवाई बढ़ती जा रही है. दो राज्यों की पुलिस से लेकर NHRC और संसदीय समिति तक इस मामले में एक्टिव हो चुके हैं. उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने तो ईनाम तक घोषित कर दिया है.

मुंबई पुलिस ने SET बनाई

मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच करने के लिए 3 पुलिस अधिकारियों की एक SET (स्पेशल इंक्वायरी टीम) बना दी है. तीनों अधिकारियों को इस मामले की जांच के लिए अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हैं.  पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की एक टीम हेबिटेट गई थी, जहां उन्होंने विवादित एपिसोड की डिटेल मांगी और सीसीटीवी फुटेज मांगा. सूत्रों ने यह भी बताया कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट के शूट के समय काला पर्दा लगा दिया जाता है, जिस वजह से यह शो पूरी तरह से CCTV में शूट नहीं हो पाता. इसके अलावा शो शूट करने के लिए लोगों को बाहर से बुलाया जाता है, जो शूट खत्म होते ही कैमरा और रिकॉर्ड किए कंटेंट साथ लेकर चले जाते हैं. 

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच BNSS की धारा 173(3)(1) के तहत कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इस धारा के तहत पुलिस को 14 दिनों के भीतर जांच खत्म कर आगे की लीगल करवाई करनी होगी. आज मुंबई पुलिस की एक टीम रणवीर के घर भी पहुंची थी. साथ ही आशीष चंचलानी के वकील भी खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.

गुवाहाटी पुलिस करेगी पूछताछ

वहीं इस मामले में गुवाहाटी पुलिस भी एक्टिव हो गई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. गुवाहाटी पुलिस ने मुंबई पुलिस से भी संपर्क किया है. गुवाहाटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू हो गई है. हम मुंबई पुलिस के भी संपर्क में हैं. आरोपियों को नोटिस और समन जारी किए जाएंगे. हम देखेंगे कि नोटिस जारी होने के बाद वे उसका जवाब देते हैं या नहीं. कानून अपना काम करेगा. हमने अपनी प्रारंभिक जांच कर ली है. शो के क्लिप मिल गए हैं. अब विस्तृत जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें :-  Save Future Generations : माफी के बाद भी अपने कमेंट को लेकर ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूब ने हटाया वीडियो

संसदीय समिति आईटी सचिव को बुलाएगी

रणबीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर संसदीय समिति भी एक्शन में आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक कंटेंट प्रसारण वाले प्लेटफॉर्म पर एक्शन होगा. आईटी मामलों की संसदीय समिति आईटी सचिव को बुलाएगी. रणबीर इलाहाबादी के वीडियो पर संसदीय समिति सूचना प्रसारण सचिव को बुलाएगी. रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो भी यूट्यूब से हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजा था और इस वीडियो को हटाने को कहा था. जिसके बाद यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए इसे हटा दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने के लिए कहा था. 

फैजान अंसारी का अजीब विरोध

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर अजीब तरह का विरोध जताया है. उन्होंने कहा, ‘यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इतनी घिनौनी हरकत की है, अगर मैं वहां पर होता तो उसकी जुबान काट लेता. मुझे इतनी शर्म आ रही है, उसके माता-पिता को भी कुछ नहीं कह सकता, लेकिन पूरे देश में रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटकर जो भी मेरे पास लाएगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दूंगा.’ ये अपने आप में एक बेहद घटिया बात है. रणबीर इलाहाबादिया ने गलती की है और उन्हें इसकी सजा भी मिलनी चाहिए, मगर ये कानून को देना न चाहिए. खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए अब कुछ लोग इसका अलग स्तर पर ले जाकर विरोध कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसे ही लोगों के लिए नीचे दिए लिंक को पढ़ें

यह भी पढ़ें :-  समय रैना अमेरिका टूर पर... मुंबई पुलिस ने हड़काया, आशीष और अपूर्वा ने जानिए क्या दिए बयान

रणवीर इलाहाबादिया की फूहड़ता और दो लाख करोड़ रुपये का कारोबार… बवाल से लेकर कमाई की कहानी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button