अन्य खबरें

सेक्टर सुपरवाइजर पति बृजेश तिवारी का मिला संरक्षण जो खुद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उपस्थित होकर पत्नी के स्थान पर करते हैं है लगातार रजिस्टर मेंटेन*

*सीएचओ और आरएचओ(m)के भरोसे नगर पंचायत जरही में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर।*

*एचडब्ल्यूसी के पद पर पदस् थ महिला स्वास्थ्य कर्मी शोभा तिवारी का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आने को नहीं करता मन*

*सेक्टर सुपरवाइजर पति बृजेश तिवारी का मिला संरक्षण जो खुद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उपस्थित होकर पत्नी के स्थान पर करते हैं है लगातार रजिस्टर मेंटेन*

सोनू कुमार चौधरी

 सूरजपुर/:– एक तरफ स्वास्थ्य कर्मचारियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है जिनका जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है जहां इंसान बीमार होता है तो सबसे पहले उसे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की जरूरत होती है जिनके बदौलत इंसान स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है जहां केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार आम जनता के स्वास्थ्य सुविधा के मध्य नजर कई योजनाएं संचालित करती है जिन योजनाओं को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रत्येक स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारी अपने-अपने कार्य स्तर के अनुसार जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव उपस्थित रहते हैं लेकिन सूरजपुर जिले के

*सीएचओ और आरएचओ के भरोसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर*

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नगर पंचायत जरही में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती शोभा तिवारी अपने कार्य के प्रति हमेसा से उदासीनता बरतती आ रही है सेंटर में पदस्त सीएचओ व आरएचओ के भरोसे छोड़ रहती है हमेशा नदारद। शोभा तिवारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्थान पर कभी भी फील्ड भ्रमण नहीं करती और ना ही कभी टिकाकरण में उपस्थित रहना जरूरी समझती है और ना ही कभी सेक्टर मीटिंग उपस्थित होना आवश्यक समझती है।

यह भी पढ़ें :-  सुकमा जिले के युवाओं ने दूसरे दिन देखे एयरपोर्ट,जंगल सफारी, रेलवे स्टेशन एवं पुलिस मुख्यालय

*पति है सेक्टर सुपरवाइजर तो फिर काहे का डर*

मिली जानकारी के अनुसार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नगर पंचायत जरही में कार्यरत शोभा तिवारी का अपने दायित्व के प्रति उत्तरदायित्व ना होने का प्रमुख वजह उनके पति बृजेश तिवारी है जो सेक्टर सुपरवाइजर है जिनका संरक्षण श्रीमती शोभा तिवारी को प्राप्त है जहां श्रीमती शोभा तिवारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जरही में कार्य पर उपस्थित होना तो दूर की बात रजिस्टर मेंटेन करने के लिए भी उपस्थित होना आवश्यक नहीं समझती जिस कार्य को पति परमेश्वर सेक्टर प्रभारी बृजेश तिवारी बखूबी पूर्ण करते रहते हैं कभी सप्ताह 10 दिन में तो कभी महीना भर में आकर पुरी रजिस्टर मेंटेन कर दी जाती है जहां लोगों का कहना है कि अगर इसकी शिकायत भी की जाती है तो उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिससे इनका मनोबल और बढ़ा रहता है।

*हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के आश्रित ग्रामों की जनसंख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में लगी रहती है भीड़*

जरही नगर पंचायत जरही और आश्रित ग्राम पंचायत कोरन्धा जिनका जनसंख्या 9000 से भी ऊपर होने के कारण आये दिन है हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में टिकाकरण स्थल में मरीजों का भीड़ लगा रहता है जिससे 2 कर्मचारी के प्रति आवस्यकता से अत्यधिक भार पढ़ता हुआ दिखाई देता है।

*हड़ताल के नाम पर अधिकारियों को किया जा रहा है लगातार गुमराह*

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नगर पंचायत जरही में कार्यरत शोभा तिवारी की हदें तो तब पार हो जाती जब 4 जुलाई 2023 से छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी के आह्वान पर हो रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल में समिल्लित थी,अब स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन में भी आवेदन देकर लगातार अनुपस्थित है जो कि उच्च अधिकारियों को गुमराह कर घर में ही रहना उचित समझते हैं जहां राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष, शिशुसंरक्षण जिसमे गर्भवती व शिशुवति माताओ का समस्त जांच टीकाकरण व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमो से लगातार नदारत रहती है इस घोर लापरवाही व उदासीनता अत्यंत ही गंभीर व चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें :-  पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले का धूमधाम से हुआ समापन

क्या कहते है अधिकारी*

मुझे इस संबंध में आपके द्वारा ही जानकारी प्राप्त हो रही है यदि इस विषय को लेकर शिकायत होती है तो इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए जांच कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। *:–डॉ. विजय सिंह विकासखंड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।*

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button