देश

स्पेन के खिलाफ टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी समेत इन खास लोगों ने दी बधाई


नई दिल्ली:

India vs Spain Hockey LIVE Score: स्पेन के खिलाफ हाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम ने जबर्दस्त जीत हासिल करते हुए मेडल पक्की कर ली है. इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. इसके अलावा हॉकी की टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है. आइए देखते हैं लोग किन लोगों ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं.

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को खास अंदाज में दी बधाई

अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

बजरंग पूनिया ने भी दी बधाई

श्रीजेश के लिए बेहद खास है ये आखिरी मैच

पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी स्पर्धा में स्पेन के खिलाफ भारत का कांस्य पदक मैच शुरू होने से एक घंटे पहले, गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की उनकी यात्रा असाधारण से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें :-  साक्षी मलिक की आंखों में आंसू मोदी सरकार की देन: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक मैच श्रीजेश का भारत के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच है, क्योंकि उनका लक्ष्य अपने 18 साल के करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करना है. “जैसा कि मैं अंतिम बार पोस्ट के बीच खड़ा होऊंगा, मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से भर जाता है. एक सपने देखने वाले एक युवा लड़के से भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण से कम नहीं है.”

टीम इंडिया के लिए खास है मेडल

भारत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है. भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है.

भारत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है. भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button