देश
नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, यूपी के अमरोहा में बच्ची पर किया हमला
लखनऊ:
आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के आतंक के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जिले में कुत्तों के आतंक की एक घटना सामने आई है, जहां पर एक बच्ची पर उसके घर के बाहर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आवारा कुत्ते बच्ची का पीछा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो फुटेज में नजर आता है कि बच्ची खुद को आवारा कुत्तों से बचने के लिए सड़क पर भागती है, लेकिन बच्ची की यह कोशिश सफल नहीं होती है. वह सड़क पर गिर जाती है और जब तक स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए आते हैं तब तक कुत्ते उसे घसीटते हैं.