संसद में लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नकार देना चाहिए था : SC/ST आरक्षण को लेकर केंद्र और BJP पर बरसे खरगे
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एससी-एसटी आरक्षण (SC-ST Reservation) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के हालिया फैसले को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. खरगे ने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों ने एक फैसला दिया है, जिसमें उन्होंने SC-ST वर्ग के लोगों के सब-कैटेगराइजेशन के साथ ही क्रीमी लेयर की भी बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नकार देना चाहिए था. इसे आज 10-15 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास वक्त नहीं है.
पिछले दिनों Supreme Court का 7-Judge Bench का फ़ैसला आया, जिसमें उन्होंने SC-ST वर्ग के लोगों के लिए Sub-Categorisation का बात की।
इस फ़ैसले में SC-ST वर्ग के आरक्षण में Creamy Layer की भी बात की गई।
भारत में Scheduled Caste के लोगों को सबसे पहले आरक्षण बाबासाहेब डॉ अंबेडकर के… pic.twitter.com/36fNB7nqpn
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 10, 2024
SC-ST के लोगों पर बड़ा प्रहार : खरगे
खरगे ने कहा कि भारत में दलित समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण बाबासाहेब के पूना पैक्ट के माध्यम से मिला था. बाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी ने रिजर्वेशन पॉलिसी को जारी रखा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक आरक्षण के साथ ही शिक्षा और रोजगार में भी आरक्षण जरूरी मुद्दा था, लेकिन अब SC-ST के लोगों को क्रीमी लेयर का कहकर आरक्षण से बाहर निकालना उनके ऊपर एक बड़ा प्रहार है.
दलित समाज को कुचलने का लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ देश में लाखों सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें भर्तियां नहीं की जा रही हैं. दूसरी ओर आप क्रीमी लेयर के जरिए दलित समाज को कुचल रहे हैं. मैं इसका विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि SC-ST के इस मुद्दे में दलितों-वंचितों के बारे में नहीं सोचा गया.
उन्होंने कहा कि जब तक देश में छुआछूत है, तब तक आरक्षण रहना चाहिए और रहेगा. हम उसके लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर इस क्रीमी लेयर के फैसले को मान्यता न दें. उन्होंने कहा कि हम दलितों-वंचितों की हिफाजत के लिए जो भी कर सकते हैं, वह करेंगे.
मामले में कंसल्टेशन कमेटी बनाने का ऐलान
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने कई बुद्धिजीवियों को बुलाकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर हम कंसल्टेशन कमेटी बनाएंगे, एनजीओ से मिलेंगे, उनकी राय लेंगे और सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें :
* “लोग ठगा महसूस कर रहे…”: ST/SC आरक्षण में क्रीमी लेयर मामले पर मायावती
* सब दल सोचते ही रह गए, ‘क्रीमी लेयर’ पर स्टैंड लेकर BJP ने ले लिया अडवांटेज!
* आरक्षण को लेकर चिराग पासवान का क्लियर स्टैंड, पार्टी ने कहा- “पहले की व्यवस्था ही रहेगी जारी”