देश

The Hindkeshariडिफेंस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया करेंगे खास बातचीत

समिट में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल, आशुतोष दीक्षित समेत तमाम मेहमान शामिल होंगे. अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence and Aerospace) की तरफ से आयोजित इस समिट में अदाणी ग्रुप के सीईओ, डिफेंस एंड एयरोस्पेस आशीष राजवंशी, एमडी और सीईओ, सैमटेल, पुनीत कौरा भी मौजूद रहेंगे. इस समिट की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh )  दीप प्रज्वलित कर करेंगे. The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रक्षा मामलों पर चर्चा करेंगे.

The Hindkeshariसमिट के दौरान पांच सेशन आयोजित किए जाएंगे. पहला सेशन: डिफेंस 2030: अनलीशिंग अपॉर्चुनिटीज, दूसरा सेशन, पब्लिक प्राइवेट पार्टरनशिप: ट्रांसफॉर्मेटिव पोटेंशियल, तीसरा सेशन, इंटरनेशनल डिफेंस फर्म्स इन इंडिया: पार्टनर्स इन आत्मनिर्भरता, चौथा सेशन,वाॉरफेयर रीडिफाइन्स-इज इंडिया रेडी टू फेस इमर्जिंग थ्रेट्स,  पांचवां सेशन, टुवार्ड्स बुल्डिंग अ वर्ल्ड क्लास इंडिजिनियस डिफेंस इंडस्ट्री है.

1-डिफेंस 2030: अनलीशिंग अपॉर्चुनिटीज- (गेस्ट) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित,  समीर वी कामत, अध्यक्ष, DRDO,आशीष राजवंशी, सीईओ, रक्षा और एयरोस्पेस, अदाणी समूह

2-पब्लिक प्राइवेट पार्टरनशिप: ट्रांसफॉर्मेटिव पोटेंशियल- (गेस्ट) एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, एयर वाइस मार्शल एनबी सिंह, ईपी जयदेव, निदेशक (संचालन), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

3-इंटरनेशनल डिफेंस फर्म्स इन इंडिया: पार्टनर्स इन आत्मनिर्भरता- (गेस्ट) माइकल फर्नांडीज, एयर वाइस मार्शल, लॉकहीड मार्टिन, मैट्स पामबर्ग, लेन गार्सिया, अशोक वधावन, अलेक्जेंडर स्लेटर

यह भी पढ़ें :-  Adani Group नवीकरणीय ऊर्जा और विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए करेगा 2.3 लाख करोड़ का निवेश

4-वाॉरफेयर रीडिफाइन्स-इज इंडिया रेडी टू फेस इमर्जिंग थ्रेट्स- (गेस्ट) समीर जोशी,ड्रोन क्षेत्र के थिंकर, इनोवेटर, अतुल दिनकर, CEO,एमडी, ब्रह्मोस, लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, सेंटर फॉर जॉइंट वारफेयर स्टडीज के पूर्व डायरेक्टर,  लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा, भारत परमाणु कमान के पूर्व कमांडर-इन-चीफ

5-टुवार्ड्स बुल्डिंग अ वर्ल्ड क्लास इंडिजिनियस डिफेंस इंडस्ट्री- (गेस्ट) एमकेयू ग्रुप के प्रबंध निदेशक नीरज गुप्ता, कैप्टन निकुंज पाराशर, संस्थापक, सागर डिफेंस इंजीनियरिंग और आशीष सराफ, उपाध्यक्ष और देश निदेशक, भारत, थेल्स

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button