देश

The HindkeshariSting Operation: भोपाल के VVIP इलाकों में नशे का कारोबार, कैसे धड़ल्ले से बेचे जा रहे ड्रग्स

भोपाल में देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ (Bhopal Drug Factory Busted) हुआ है, जिसके बाद The Hindkeshariने भोपाल की गलियों में स्टिंग ऑपरेशन किया. पुराने भोपाल के इतवारा से लेकर नए भोपाल में 74 बंगले, जहां मंत्री और आईएएस अधिकारी रहते हैं.  पॉश बिट्टन मार्केट इलाका भी नशे के बारोबार की जद में है. भोपाल की सड़कों पर खुल्लम खुल्ला ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. पुलिस के सामने से होते हुए यह ड्रग्स भोपाल के पॉश इलाकों से लेकर पुराने शहर की तंग गलियों में बिक रही है.

भोपाल में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़

दरअसल भोपाल के बाहरी इलाके में 6 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने एक जॉइंट ऑपरेशन किया था. जिसमें एक ड्रग्स बनाने वाली यूनिट का पता चला, जो इंडस्ट्रियल स्केल पर चल रही थी. अधिकारियों ने यहा से ठोस और तरल दोनों ही तरह का 907.09 किलो मेफेड्रोन जब्त किया. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1,814.18 करोड़ रुपये है. यह यूनिट हर दिन 25 किलो एमडी ड्रग बनाती है. भोपाल में की गई इस छापेमारी को अब तक का सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़ बताया जा रहा है. इसके साथ ही अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

The Hindkeshariका स्टिंग ऑपरेशन

ड्रग्स के इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए The Hindkeshariकी टीम ने ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों से संपर्क किया. ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले,चाय-पोहे- पान की दुकानों पर काम करने वालों से लेकर कॉलेज के स्टूडेंट और ड्रग्स के दलाल तक से बातचीत की. जिसके बाद पता चला कि ड्रग्स का कारोबार भोपाल की हर गली-मोहल्ले तक फैल चुका है. यहां बेखौफ पैडलरों ने अपना नेटवर्क इतना मज़बूत कर लिया है कि पुलिस उनको छू तक नहीं सकती. इस पर सिर्फ दिखावे भर की कार्रवाई की जाती है. एक बार हॉटस्पॉट की पहचान हो जाने के बाद, ड्रग तस्करों को पकड़ने की प्लानिंग भी की गई. 

यह भी पढ़ें :-  ‘गैर हिंदुओं’ को नहीं बेचें संपत्ति, जयपुर के शिवाजी नगर में लोग क्यों लगा रहे हैं ऐसा पोस्टर?

ऐसे ड्रग्स बेचने वालों तक पहुंची The Hindkeshariकी टीम

पुराने भोपाल के बुधवारा इलाके में फेमस हाजी साहब की लस्सी की दुकान और उमराव दूल्हा मस्जिद के पास एक पुलिस चौकी है, लेकिन दिन में ये बंद रहती है. The Hindkeshariटीम ने अपनी बाइक इसी चौकी के करीब खड़ी की और महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद मछली बाजार और उसके पीछे ड्रग्स बेचे जाने वाली जगह पर पहुंच गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

15 सेकेंड में दे दिया चरस का पैकेट

डीलर यहां आंगन में बैठे रहते हैं. वे इशारों में संभावित खरीदारों को संकेत देते हैं. जैसे ही The Hindkeshariकी टीम मौके पर पहुंची तो एक डीलर ने उन्हें रोक लिया. टीम ने उनसे चरस का एक पैकेट मांगा. 15 सेकंड के भीतर, डीलर  झोपड़ी के अंदर गया और एक पैकेट लाकर उनको दे दिया. करीब 30 ग्राम चरस 300 रुपये की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

भोपाल में धड़ल्ले से बेचे जा रहे ये ड्रग्स

इस ऑपरेशन के दौरान हैश, मारिजुआना, ब्राउन शुगर, एमडी और एमडीएमए जैसे ड्रग के बेचे जाने का खुलासा हुआ. जिनको छोटे पैकेट में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. 

ड्रग्स बेचने वालों ने The Hindkeshariकी टीम को धमकाया

The Hindkeshariकी टीम पैदल जब दूसरी गली में पहुंची तो उनको ड्रग बेचने वाले तीन लोग मिले. पूछताछ में उनको कुछ शक हो गया तो उन्होंने धमकाते हुए फोन दूर रखने के लिए कहा. टीम ने देखा कि ये लोग नशीली दवाओं से भरे बैग पकड़े लोगों और संभावित खरीदारों को इशारा कर रहे थे. The Hindkeshariटीम जैसे ही इतवारा की गलियों में पहुंची तो ड्रग तस्करों को कुछ शक हुआ और बाइक से उनका पीछा करने लगे. जिसके बाद टीम ने उनके छिपने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें :-  शेख हसीना की पार्टी के नेता का मेघालय में मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

2-3 ग्राम MDMA की कीमत 20,000 रुपए

जैसे ही हमारी टीम भीड़भाड़ वाले बाजार में पहुंची तो ढके हुए चेहरे वाला शख्स उनके पास पहुंचा और उसने बनावटी आवाज में 2-3 ग्राम एमडीएमए के लिए 20,000 रुपये मांगे. उसने इस बात को माना कि ड्रग फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. उसको जैसे ही एहसास हुआ कि उसे बातों में फंसाया जा रहा है, उसे शक हो गया और उसका गुस्सा भड़क गया. उसने धमकी देना शुरू कर दिया, जिसके बाद हमारी टीम को वहां से वापस लौटना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button