सेना की और बढ़ेगी ताकत, रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 140 अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की मिल सकती है मंजूरी
नई दिल्ली:
सेना की ताकत जल्द ही और बढ़ने वाली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 30 नवंबर को रक्षा खरीद परिषद की बैठक होनी है. इस मीटिंग में सेना के लिए 140 अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी मिल सकती है. ये सौदा 45,000 करोड़ का होगा. थल सेना को 90 और वायुसेना को 55 हेलीकॉप्टर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें
ये हेलीकॉप्टर एचएएल ने बनाया है और सेना की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है. ये रेगिस्तान से लेकर सियाचिन और पूर्वी लद्दाख में भी ऑपरेट कर सकता है.
प्रचंड हेलीकॉप्टर में 20 मिलीमीटर के कैलिबर गन और 70 मिलीमीटर के रॉकेट लगे हैं. ये हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल से लैस है. जो दुश्मन के टैंक, बंकर और ड्रोन को भी नष्ट कर सकता है. ये हेलीकॉप्टर अगले तीन चार दशकों तक उभरती हुई चुनौतियों से निपटने में सक्षम है.