देश

कैबिनेट में नहीं होगा ज्यादा बदलाव, महायुति सरकार में मिलकर लेंगे फैसला : CM फडणवीस


मुंबई:

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं. गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो अलॉटमेंट पर अपनी राय दी. फडणवीस ने कहा, ”मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. महायुति सरकार(BJP+शिंदे गुट+अजित पवार) में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, ये तीनों मिलकर तय करेंगे. मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा आखिरी फेज में है. पिछली सरकार में मंत्रियों के काम का आकलन किया जा रहा है. आगे उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा.”

भूमिकाएं बदली हैं, दिशा और गति वही : CM फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. फडणवीस ने कहा, “पिछले 2.5 वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है. केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं… हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए निर्णय लेंगे. हम उन कार्यों को पूरा करना चाहते हैं जिनका उल्लेख हमने अपने घोषणापत्र में किया है…”

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों का जनादेश उनकी उम्मीदों और प्यार को दर्शाता है तथा वह उनकी उम्मीदों का दबाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में समान गति से आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को SC का झटका, फिलहाल अजित पवार ही करेंगे NCP की 'घड़ी' का इस्तेमाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नौ दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फडणवीस ने कहा कि नयी मंत्रिपरिषद का विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा, जो इस महीने के अंत में नागपुर में आयोजित किया जाएगा.

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को शपथ ली. मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button