देश

चेन्नई में भारतीय वायु सेना का एयर शो देखने आए तीन लोगों की मौत, मरीना बीच पर उमड़ी थी लाखों की भीड़


नई दिल्‍ली :

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force ) के चेन्‍नई के मरीना बीच पर  आयोजित एयर शो (Chennai Air Show) देखने के लिए पहुंचे तीन लोगों की मौत हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने The Hindkeshariसे एयर शो देखने आए कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि उनमें से एक को जब रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर उस समय लू लग गई जब वह अपनी बाइक चला रहा था. बाइक चालक एक घंटे से अधिक समय तक यातायात में फंसा रहा. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने The Hindkeshariको बताया, “वॉलंटियर ने उसकी स्थिति को पहचाना  और उसे बाइक से उतरने में मदद की. वह भीड़ के बीच में अपना नियंत्रण खो बैठा था.” 

एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने कहा, “पोस्टमार्टम जांच के बाद ही हम मौत के कारण की पहचान कर पाएंगे.”

भारतीय वायु सेना द्वारा 15 लाख दर्शकों को जुटाने के लक्ष्य से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एयर शो का आयोजन किया गया था. अब भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर चेन्‍नई सिटी पुलिस को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. 

इस शो को देखने के लिए लाखों लोग समुद्र तट पर एकत्र हुए थे. बताया जा रहा है कि भीड़ के प्रबंधन के लिए उचित व्‍यवस्‍था नहीं थी. निकटवर्ती लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई.

Latest and Breaking News on NDTV

मरीना बीच पर भगदड़ जैसी स्थिति : पुलिस 

‘एयर शो’ स्थल के नजदीक अन्ना स्क्वायर पर बस स्टॉप पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र थी. पुलिस ने बताया कि तीन एंबुलेंस यातायात जाम में फंस गई थी और इन्हें निकालने के लिए पुलिस को कदम उठाने पड़े. 

यह भी पढ़ें :-  Election Results 2025 LIVE Updates: दिल्‍ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद बीजेपी को मौका? परिणाम आज

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मरीना पर लगभग भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी और गर्म मौसम के कारण लगभग 12 लोग बेहोश हो गए और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया और वाहन एक ही स्थान पर काफी समय तक खड़े रहे. 

Latest and Breaking News on NDTV

आयोजन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक अभियान प्रदर्शित किया. वहीं एयर शो में करीब 72 विमानों ने भाग लिया. इनमें सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30, सारंग और सुखोई एसयू-30 विमान शामिल थे. 

इस आयोजन में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के विभिन्न मंत्री, चेन्नई की महापौर आर. प्रिया और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button