छत्तीसगढ़

बीच सड़क पर हथियार लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार

महासमुंद। महासमुंद जिले में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने चाकू और धारदार हथियार लहराते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य मामले में एक नाबालिग के पास से 40 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया. बसना पुलिस ने इन तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हम बात कर रहे हैं बसना थाना क्षेत्र की. विभाग के मुताबिक भंवरपुर चौक भटोरी के पास आरोपी चरण चौहान (30) के कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकू मिला। वह चाकू लहराते हुए इधर-उधर भाग रहा था। इसके बाद पुलिस ने सरायपाली थाना क्षेत्र के बरतियाभाटा निवासी चरण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से मिले चाकू को भी जब्त कर लिया। दूसरी घटना में अर्जुंदा थाना क्षेत्र के बलौदा निवासी युवक हेम सागर विशाल (26) को जगदीशपुर रोड पर एक पुल के नीचे खुलेआम तलवार जैसा धारदार हथियार लेकर घूमते देखा गया।

पुलिस ने उसका हथियार जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य घटना में गढ़ फुलधर के साल्हेझरिया चेक पोस्ट के पास पुलिस ने एक युवक को साइकिल पर 40 लीटर शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ लिया. सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर निवासी केशव पटेल (35) दिवाली के दिन अपनी बाइक क्रमांक सीबीजेड सीजी04सीएक्स5870 पर 20-20 लीटर के दो गिलास में 40 लीटर महुआ शराब लेकर जा रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और जांच की तो महुआ शराब से भरा गिलास मिला। पकड़ी गई शराब की कीमत 8 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल को उत्पाद अधिनियम की धारा 34(2) के तहत जब्त कर लिया और हथियार लेकर घूम रहे दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्रवाई की। अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें :-  कस्टम मिलिंग में हुआ भारी भ्रष्टाचार, विष्णुदेव सरकार ने जारी किया बयान

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button