Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Updates: अंतिम दौर में ऑपरेशन, जल्द बाहर आ सकते हैं मजदूर
उत्तराखंड में वो पल कभी भी आ सकता है जब मजूदरों को बाहर निकाल लिया जाए. सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है और मजदूर किसी भी समय सुरंग से बाहर आ सकते हैं. टनल में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है. बता दें कि 17 दिनों से ये 41 मज़दूर यहां फंसे हुए हैं. सिल्कियारा-बड़कोट सुरंग में दीवाली की सुबह ये मज़दूर यहां फंस गए थे. तब से लगातार कोशिशें जारी थीं उन्हें बाहर निकालने की. डॉक्टरों की टीम भी तैयार है. एंबुलेंस सुरंग के मुहाने पर तैयार हैं. NDRF की टीम टनल में जाती दिख रही है.
जल्द ही बाहर आएंगे मजदूर -सीएम धामी
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग पूरा हो चुका है और कुछ ही देर के बाद अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.
NDRF और SDRF की टीम टनल के बाहर तैनात है – अधिकारी
टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि NDRF और SDRF की टीम खुदाई की जगह के बाहर ही तैनात हैं.
मलबे के बीच में पाइप डालने का काम हुआ पूरा – सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि मलबे के बीच में पाइप डालने का काम अब पूरा हो चुका है. और अब किसी भी वक्त अंदर से फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया जा सकता है.
उत्तरकाशी टनल हादास : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम धामी
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ ही सूबे के मुख्यमंभी पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
किसी भी वक्त सुंरग से बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर
उत्तरकाशी के टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बेहद करीब है. ऐसे में मिल रही जानकारी के अनुसार अंदर फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है.