देश

वसंत विहार हादसा: 24 घंटे बाद मलबे से निकाले गए 3 मजदूरों के शव, बारिश के कारण ढही थी दीवार


नई दिल्ली:

वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर गिरी दीवार के मलबे में दबे तीन मजदूरों के शव आज निकल लिए गए हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को दीवार गिरने की सूचना शुक्रवार सुबह मिली थी. जिसके 24 घंटे बाद मलबे में दबे तीन शवों को आज निकाला गया. मलबे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया और पंप की मदद से पानी निकाला गया. जब जाकर मजदूरों के शव को बाहर निकाल गया.

दिल्ली फायर विभाग के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि 28 जून की सुबह करीब 6 बजे के आसपास वसंत विहार इलाके से एक मकान के गिरने की कॉल फायर विभाग को मिली थी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को रवाना किया गया.

गौरतलब है कि बारिश की वजह से पूरी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को मानसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक बारिश हुई जो पिछले 88 सालों में इस महीने हुई सर्वाधिक वर्षा है. बारिश से जुड़े हादसों में राष्ट्रीय राजधानी में पांच लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्से जलमग्न हो गए.

कैब चालक की हुई मौत

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा. वहीं रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में 39 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :-  "100 फीसदी असहमत" : DMK नेता के 'भारत एक राष्‍ट्र नहीं' वाले बयान पर बोली कांग्रेस

ये भी पढ़ें-  CSIR-NET और UGC-NET परीक्षा के लिए नई तारीखों की हुई घोषणा

Video : NEET Paper Leak Case: जांच के बाद पेपर लीक धांधली में CBI की गिरफ्त में 7 आरोपी, Patna में पूछताछ जारी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button