देश

VIDEO : ये एयरपोर्ट नहीं बल्कि… कटक रेलवे स्टेशन को देख दंग रह गए नॉर्वे के राजदूत, की जमकर तारीफ


नई दिल्ली:

नॉर्वे के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के पूर्व निदेशक एरिक सोल्हेम ने ओडिशा के कटक रेलवे की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कटक रेलवे स्टेशन का एक वीडियो साझा कर स्टेशन की भव्यता का बखान किया. उन्होंने लिखा कि ये कोई एयरपोर्ट नहीं, बल्कि भारत का एक रेलवे स्टेशन है, जिसे हाल ही में ओडिशा के कटक में खोला गया है.

एरिक सोल्हेम इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई बार भारत की तारीफ कर चुके हैं.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत ने अपने हरित भविष्य की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ ऊर्जा नीतियां इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही हैं. ये नीतियां न सिर्फ भारत को अपने नेट शून्य लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगी, बल्कि लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकलने का भी मौका देंगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि भारत की ये नीतियां देश को एक उज्जवल और स्थिर भविष्य की ओर ले जाएंगी.

एरिक सोल्हेम के पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक यूजर ने लिखा, “हां भारत हर साल तेजी से तरक्की कर रहा है और ये देखकर खुशी हुई कि आपने हमारे गृह शहर कटक के नए रेलवे स्टेशन का वीडियो साझा किया.”

यह भी पढ़ें :-  दीपावली पर करें ये पांच उपाय, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

एक अन्य ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. उम्मीद है कि और भी रेलवे स्टेशन इसी तरह विकसित किए जाएंगे.”

एक एक्स यूजर ने साझा किया, “विदेशियों को भारत में सकारात्मक बदलावों को पहचानते हुए देखना उत्साहजनक है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और देश को ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है.” 

एक अन्य ने कहा, “पश्चिम के लोगों द्वारा भारत के विकास की सराहना करना सराहनीय बात है.”

ऐसे हुआ कटक रेलवे स्टेशन का कायाकल्प :

बता दें, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आठ दिसंबर को कटक रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया था. मंत्री ने बताया कि ये 300 करोड़ रुपए की परियोजना है. इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है. इस परियोजना के तहत यात्रियों के आराम और बच्चों के खेलने की जगह समेत अन्य सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button