पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी…: पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने पर राष्ट्रपति मैक्रों
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को लगाया गले
पेरिस:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ (AI Action Summit) की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, “पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी! आपसे मिलकर खुशी हुई, प्रिय जेडी वेंस! एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है. चलिए काम किया जाएं!”
French President Emmanuel Macron tweets, “Welcome to Paris, my friend Narendra Modi! Nice to meet you, dear JD Vance! Welcome to all our partners for the AI Action Summit. Let’s get to work!” pic.twitter.com/IdDQQoc33M
— ANI (@ANI) February 11, 2025
ये भी पढ़ें : फ्रांस में आज AI समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानें दोनों देशों में किस एजेंडे पर होगी बात
मैक्रों ने पीएम मोदी को लगाया गले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, “पेरिस में अपने मित्र, राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर बहुत खुशी हुई.” डिनर में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से भी मुलाकात की, जो एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं. पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पीएम मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जेडीवेंस से बातचीत की.”
PM @narendramodi interacts with President @EmmanuelMacron and USA @VP @JDVance in Paris. pic.twitter.com/FFBLCRvRoM
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2025
एआई समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
सोमवार को इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने दो देशों के दौरे के पहले चरण के लिए पेरिस पहुंचे, इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे. फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी पेरिस में मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. पेरिस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.