देश

'2025 में लालू यादव का राजनीतिक करियर…',आखिर JDU ने क्यों कही ये बात, पढ़ें क्या है पीछे की कहानी

बिहार में लालू यादव के बयान के बयान पर बवाल के बीच जेडीयू ने किया पलटवार


पटना:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू) ने पलटवार किया है. जेडीयू ने कहा है कि 2025 में लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक पतन अब स्पष्ट है. लालू यादव अब राजनीतिक परिदृश्य से गायब होते जा रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल बीते कुछ समय से आंतरिक कलह के दौर से गुजर रही रहा. जिस तरह की बातें लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं वो उसी की नतीजा है.जेडीयू पहले भी एनडीए के साथ थी और आगे भी साथ ही रहेगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

लालू यादव ने नीतीश को लेकर क्या कुछ कहा था

बीते दिनों लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. नीतीश कुमार को भी अपने दरवाजे खोलकर रखने चाहिए. नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. उनके इस बयान के बाद से ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. तमाम दल ये कयास लगाने लगे थे कि बिहार में एक बार फिर कुछ होने जा रहा है. 

तेजस्वी के बयान से नई बहस को मिली हवा 

तेजस्वी यादव ने जैसे ही लालू प्रसाद यादव के बयान को ज्यादा गंभीरता से ना लेने की बात कही तो उनके इस बयान को लेकर भी नई बहस शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर कुछ लोगों ने ये भी कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या आरजेडी के अंदर सब कुछ ठीक है. इस तरह की बातों के पीछे का तर्क भी काफी तर्कपूर्ण लग रहा है. कहा जा रहा है कि एक तरफ जहां लालू जहां नीतीश को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, वहीं बेटे, चाचा के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ नीतीश ने भी लालू के बयान को यह कहते हुए तवज्जो देने ले इनकार किया कि लालू जो बोलते हैं, वह मायने नहीं रखता है.

यह भी पढ़ें :-  धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 18 मार्च से शुरू होगा सर्वे, हेल्पलाइन नंबर जारी

Latest and Breaking News on NDTV

नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर भी आई सामने

लालू यादव के बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गुरुवार को एक फोटो अब सामने आई है. इस तस्वीर में सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के तरफ हाथ बढ़ाकर उनका हाथ पकड़ते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि किस तरह से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार उनके कंधे को थपथपाते हुए दिख रहे हैं. बिहार की सिसायत में इस तस्वीर के कई मायनें निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर सूबे के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह का है. आपको बता दें कि इस तस्वीर के आने से पहले लालू यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए गए  बयान की वजह से गुरुवार सुबह से ही राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button