डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान से गायब क्यों हैं इवांका ट्रंप, उनके पति का क्या कहना है
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का मतदान पांच नवंबर को कराया जाएगा. इस बार ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस से है. वो 2020 के चुनाव में उपराष्ट्रपति चुनी गई थीं. ट्रंप के इस धुंआधार चुनाव प्रचार से उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जारेड कुशनर नदारद हैं. ट्रंप के ये करीबी रिश्तेदार उनके चुनाव अभियान की शुरूआत से ही नजर नहीं आ रहे हैं.इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या इवांका ने ह्वाइट हाउस में काम किया है
इवांका ट्रंप, अपने पिता की पांच संतानों में से दूसरे नंबर पर हैं. वो ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी उपाध्यक् रह चुकी हैं. उन्हें 2018 में उनके पति जारेड कुशनर के साथ ह्वाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था. इस पद पर रहते हुए उन्होंने शिक्षा, रोजगार सृजन और आर्थिक मुद्दों पर काफी ध्यान दिया था. ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा चुने जाने पर ट्रंप परिवार के लिए काफी फायदा हो सकता है.
इवांका ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया था.उन्होंने महिलाओं से जुड़ने में अच्छी भूमिका निभाई थी.इवांका की मौजूदगी ट्रंप की विवादास्पद छवि को अक्सर मानवीय बना देती थी. लेकिन इस बार उन्होंने और उनके पति ने प्रचार अभियान से दूरी बना रखी है. उनकी गैर मौजूदगी ने उनके समर्थकों और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच अटकलों को जन्म दिया है.लोगों का मानना है कि इवांका ट्रंप और उनके पति का चुनाव अभियान से गायब रहना ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दिनों की घटनाओं,खासकर 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन के कैपिटल हिल पर हुए हमले से जुड़ा हो सकता है.
क्या कहना है इवांका के पति का
जेरेड कुशनर ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देते हुए कहा था,”हम उनका समर्थन कर रहे हैं, जाहिर है, हमें उन पर गर्व है. लेकिन, आप जानते हैं, किसी भी तरह, हमारा जीवन आगे बढ़ता रहेगा.” कुशनर ने कहा था कि अगर ट्रंप जीतते हैं, तो उन्हें अपनी प्राथमिकताओं में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है.उन्होंने यह भी कहा था कि इस बात की संभावना नगण्य है कि इवांका अंतिम दिनों में अपने पिता के चुनाव अभियान में शामिल होगी. वहीं इवांका ट्रंप ने ‘द टाइम्स’ को इंटरव्यू देने से इनकार करते हुए कहा था कि वह अपने बच्चों और अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान देने के लिए अपने पिता की राजनीतिक गतिविधियों से पीछे हट रही हैं.
ये भी पढ़ें: US Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के वे अनजाने तथ्य, जिन्हें आपका जानना जरूरी है