इस मां का दर्द सुनकर, आपका कलेजा फटा रह जाएगा…

अनीता अब इस सदमे को बर्दाश्त करने की हालत में नहीं है. उन्होंने इस घटना को लेकर The Hindkeshariसे कहा कि मैंने तो अपने बच्चे को यहां इसलिए भर्ती कराया था क्योंकि ये इस इलाके में सबसे अच्छा सेंटर था. डॉक्टर ने कहा था कि मेरा बच्चा दो दिन में ही ठीक हो जाएगा. लेकिन अब वो हमसे कभी नहीं मिल पाएगा.
अनीता ने बताया कि मेरा बच्चा 17 दिन का था. उसे तेज बुखार था. इसी वजह से उसने अपने बच्चे को इस बेबी सेंटर में दो दिन पहले भर्ती कराया था. अनीता बताती हैं कि ऑपरेशन के बाद ये बच्चा हुआ था. बीते कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. जिस डॉक्टर ने अनीता का ऑपरेशन किया था उसने ही उसे इस बेबी केयर सेंटर के बारे में बताया था और कहा था कि अगर वह यहां अपने बच्चे को दिन रख लेगी तो उसके बच्चे का बुखार उतर जाएगा.
Advertisement
अनीता ने बताया कि जिस समय उसके बच्चे को यहां भर्ती कराया गया था उस दौरान उसे 105 डिग्री बुखार था. बेबी केयर सेंटर में 24 घंटे के लिए बेबी को रखने का चार्ज 6 हजार रुपये था. ये हमारे लिए थोड़ा महंगा था लेकिन हमने इसके बाद भी बच्चे को यहां रखा ताकि वह जल्दी ठीक हो जाए.