देश

"आप किसी दिन मुख्यमंत्री बनेंगे": देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को दी शुभकामना

देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को सीएम बनने की शुभकामना दी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि वह और उनके डिप्टी अजित पवार और एकनाथ शिंदे 24/7 शिफ्ट में काम करेंगे. फडणवीस नेकहा, “अजित पवार सुबह काम करेंगे, क्योंकि वह जल्दी उठते हैं. मैं दोपहर से आधी रात तक ड्यूटी पर रहता हूं और पूरी रात… फडणवीस ने शिंदे का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि कौन पूरी रात जागता है. वह नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन के लिए राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर विधान सभा में बहस का जवाब दे रहे थे.

“आपको ‘स्थायी डिप्टी सीएम’ कहा जाता है”

अजित पवार की ओर मुखातिब होते हुए फडणवीस ने विधानसभा में कहा, “आपको ‘स्थायी डिप्टी सीएम’ कहा जाता है…लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं…आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे.” अजित पवार ने 5 दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. एनसीपी नेता अजित पवार मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं के बारे में मुखर रहे हैं. उन्होंने 2023 में शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को विभाजित कर दिया और भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए.

अजित पवार ने की है वापसी

पार्टी के नाम और उसके ‘घड़ी’ चिन्ह की लड़ाई में भी वो जीत गए. उनके चाचा और अनुभवी राजनेता शरद पवार अब एनसीपी (एसपी) के प्रमुख हैं और महा विकास अघाड़ी के बैनर तले कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के सहयोगी हैं.  लोकसभा चुनावों में अजित पवार की एनसीपी को केवल एक सीट मिली थी, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने वापसी की. 57 सीटों पर लड़े और 41 में विजयी हुए. भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 230 से अधिक सीटें जीतीं, जबकि एमवीए केवल 46 सीटें हासिल कर सका.
 

यह भी पढ़ें :-  Exclusive : इलेक्टोरल बॉन्ड BJP की देन, इसलिए मिला चुनावी चंदे का हिसाब- देवेंद्र फडणवीस



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button