विश्व युवा दिवस पर पीएलवी ने लगाया जागरूकता शिविर-
पोड़ी-सोनू कुमार चौधरी
सूरजपुर -विश्व युवा दिवस पर पीएलवी ने लगाया जागरूकता शिविर–जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गोविंद नारायण जांगड़े के निर्देशन में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तालुका विधिक सेवा समिति प्रतापपुर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर विकास कुमार प्रजापति द्वारा विश्व युवा दिवस के अवसर पर ग्राम पोड़ी में जगरूकता शिविर का अयोजन किया गया इस दौरान ग्रामीण युवाओं को विश्व युवा दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी देश की तरक्की और विकास में युवाओं की महत्व पूर्ण भूमिका होती है, युवाओं को एक अच्छी दिशा मिले तो एक बडा बदलाव ला सकते है उनकी भागीदारी से सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक क्षेत्रों में परिवर्तन आ सकता है। नशे जैसी चीजों से बचना है और कानून व संविधान के अनुसार चलना है हिंसा से दूर रहते हुए ताकि हम बेहतर दुनिया के निर्माण कर सके इस दौरान सभी ग्रामीण युवा शामिल थे।