देश

अमेरिका : जन्मदिन पर मंदिर जा रहे परिवार का दर्दनाक सड़क हादसा, भारतीय मूल की मां-बेटी की मौत

नई दिल्ली:

मूल रूप से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की रहने वाली एक एनआरआई (NRI) महिला और उसकी बेटी की अमेरिका के पोर्टलैंड में एक हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, परिवार उस महिला के जन्मदिन के मौके पर पूजा के लिए एक मंदिर जा रहा था. महिला की उम्र 32 वर्ष थी. 

यह भी पढ़ें

कामथम गीतांजलि, कृष्णा जिले के कोनाकांची की रहने वाली थीं. उनके रिश्तेदारों ने बताया कि हादसे के बाद से ही वह मानसिक रूप से मृत हो गई थीं. यह घटना रविवार सुबह हुई थी. पुलिस ने कहा कि गीतांजलि साउथ मेरिडियन रोड पर दक्षिण की ओर गाड़ी चला रही थी और स्टॉप साइन पर वो अपनी कार नहीं रोक पाईं. इस वजह से उसकी कार, फोर्ड हाईवे 211 पर पश्चिम की ओर आ रही अन्य कार से टकरा गई, जिसे कैनबी का 18 वर्षीय बेंजामिन हर्नांडेज़-लोपेज़ चला रहा था. 

रिश्तेदारों ने बताया कि गितांजली की 5 वर्षीय बेटी हनिका की मौके पर ही मौत हो गई थी. गितांजली को काफी चोट आई थी और उसे अस्पताल तक एयरलिफ्ट किया गया था लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

हादसे में उसका पति नरेश और बेटा ब्रमन भी घायल हो गए थे और अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. ब्रमन का पैर टूट गया है और उसकी सर्जरी चल रही है. गितांजली और उसका पति पिछले 10 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं और दोनों पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button