अदाणी ग्रुप ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किए 5 करोड़ रुपये, CM को सौंपा चेक
अदाणी ग्रुप ने दान किए 5 करोड़ रुपये.
नई दिल्ली:
केरल के वायनाड (Wayanad) जिले में मेप्पाडी के पास कुछ दिन पहले भारी लैंडस्लाइड (Landslides) हुई थी. अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने इस मुश्किल समय में वायनाड के लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये डोनेशन देने का वादा किया था. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप ने लैंडस्लाइड पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 5 करोड़ रुपये का दान करके अपने वादे को पूरा किया. अदाणी विझिंजम (Adani Vizhinjam Port) पोर्ट के CEO प्रदीप जयरामन ने इसके लिए केरल के CM पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को चेक सौंपा.
गौतम अदाणी ने की थी दान की घोषणा
इस दान की घोषणा अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने ही की थी. उन्होंने कहा था, वायनाड में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. अदाणी ग्रुप इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है.
We #StandWithWayanad🙌Supporting Those in Need!
Adani Group fulfills its promise to support the rehabilitation of Wayanad landslide victims. Our Chairman, Shri @gautam_adani, announced that a Rs 5 crore donation was handed over to Hon. Chief Minister of Kerala, Shri… pic.twitter.com/hDN2XOX2Xi
— Adani Ports and SEZ Ltd (@Adaniports) August 9, 2024
हादसे ने ली 226 लोगों की जान
केरल में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड में करीब 226 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग लापता हो गए. राज्य सरकार के अनुसार, मुंडक्कई (Mundakkai) और चूरालमाला (Chooralmala) गांव से लापता होने वालों का आंकड़ा 131 है.