क्या 19 अप्रैल को होने वाला है लोकसभा चुनाव? जानें इस खबर पर चुनाव आयोग ने क्या कहा
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख को लेकर सोशल मीडिया में मैसेज सर्कुलेट हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि चुनाव 19 अप्रैल 2024 को होंगे. मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन 28 मार्च से शुरू होगा. रिजल्ट 22 मई को आ जाएंगे. 30 मई को केंद्र में सरकार बन जाएगी. लेकिन चुनाव आयोग ने इस मैसेज को फर्जी बताया है.
सियासी किस्सा : जब मायावती ने खुदवा दिया था राजा भैया का 600 एकड़ में फैला तालाब, बनवा दिया था पक्षी विहार
वायरल मैसेज को लेकर चुनाव आयोग ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा, “यह मैसेज पूरी तरह से फेक हैं. अभी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किए गए हैं.”
A fake message is being shared on Whats app regarding schedule for #LokSabhaElections2024#FactCheck: The message is #Fake. No dates have been announced so far by #ECI.
Election Schedule is announced by the Commission through a press conference. #VerifyBeforeYouAmplifypic.twitter.com/DAZlNFOF5W
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 8, 2024
हाल ही में हुए चुनावों में कैंपेनिंग के गिरते स्तर पर ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने इस साल फरवरी में सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक प्रचार में शिष्टाचार और अत्यधिक संयम बनाए रखने को कहा है. आयोग ने चुनाव प्रचार के स्तर को बढ़ाने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की थी.
जनता के बीच सोच-समझकर बोलें… : PM मोदी पर कमेंट को लेकर EC ने दी राहुल गांधी को सलाह
आयोग ने कहा- “पार्टी या प्रत्याशी मतदाताओं से जाति, धर्म या भाषा के नाम पर वोट न मांगें. वे भक्त और भगवान के बीच संबंध और उनकी श्रद्धा का मजाक न उड़ाएं. किसी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या फिर किसी भी धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार न करें. ऐसे प्रत्याशी या स्टार कैंपेनर, जिन्हें पहले नोटिस दिया गया है, उन्होंने इस बार किसी निर्देश की अवहेलना की तो उन पर सीधे कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
केसी वेणुगोपाल को केरल की अलाप्पुझा सीट से क्यों लोकसभा चुनाव लड़ा रही कांग्रेस?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक दलों को नैतिक और सम्मानजनक राजनीतिक प्रवचन को बढ़ावा देना चाहिए, जो समाज को बांटने के बजाय समाज को प्रेरित करता हो. चुनाव निकाय ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से बचने के लिए चुनाव के दौरान पहले से ‘स्टार प्रचारकों’ और उम्मीदवारों को अलर्ट किया है.
आंध्र प्रदेश में BJP-TDP और जनसेना का गठबंधन तय! बीजेपी 6 से 8 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव