देश
CJI चंद्रचूड़ ने दी सौगात, SC में दिव्यांगों के लिए हेल्प डेस्क शुरू, मीडिया-कैमरामैनों के लिए भी की गई यह व्यवस्था

CJI चंद्रचूड़ ने मीडिया और कैमरामैन की एक बहुत बड़ी मांग को भी पूरा किया है.
नई दिल्ली:
CJI चंद्रचूड़ ने मीडिया और कैमरामैन की एक बहुत बड़ी मांग को पूरा कर दिया है. उन्होंने महज दो महीनों में ही अपने इस वादे को पूरा किया है, दरअसल, पिछले एक दशक से पहले से ही यह मांग उठाई जाती रही है कि सुप्रीम कोर्ट के लॉन में केसों की कवरेज के लिए रोजाना घंटों तक कैमरामेन अपने उपकरण लेकर खड़े रहते हैं और इस वजह से उनके लिए सिर पर छत का इंतजाम किया जाए. CJI चंद्रचूड़ ने मीडिया और कैमरा के लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया है.