"पूर्णिया सीट कांग्रेस ने RJD को दी नहीं, बल्कि…" : The Hindkeshariसे बोले पप्पू यादव
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा शुक्रवार को हो गया. समझौते के तहत आरजेडी (RJD) 26, कांग्रेस (Congress) 9 और वामदल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग में पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha constituency) आरजेडी के खाते में चली गई. अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ का कांग्रेस में विलय करने के बाद से पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. The Hindkeshariके साथ खास बातचीत में उन्होंने अब अपने आगे की रणनीति का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें
आरजेडी के पूर्णिया से बीमा भारती को मैदान में उतारे जाने के बाद पप्पू यादव को निराशा हाथ लगी, लेकिन वो अब भी इस सीट से लड़ने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने The Hindkeshariसे कहा कि वो पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, अब फैसला कांग्रेस नेतृत्व को लेना है.
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद, वाल्मीकिनगर और बेगूसराय जैसी सीट नहीं मिलने का हमें दुख है. राहुल गांधी को लेकर मेरा संकल्प है, मैं उन्हें प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता हूं.
पूर्व सांसद ने कहा, “पूर्णिया सीट कांग्रेस ने दिया नहीं, बल्कि ले लिया गया. गठबंधन के तहत हमारे नेताओं ने सीट बंटवारे को स्वीकार किया. लेकिन मेरा संकल्प है कि सीमांचल और कोसी के इलाके में मैं कांग्रेस को मजबूत करूं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मेरे नेता हैं और हर परिस्थिति में मैं अपने नेता के साथ खड़ा हूं.”
बिहार में सभी सात चरणों में मतदान
बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे. परिणाम की घोषणा चार जून को होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें औरंगाबाद, गया और नवादा शामिल है, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा.
इनके अलावा नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा.