देश

लोकसभा चुनाव : पुडुचेरी के मौजूदा सांसद वैथिलिंगम को कांग्रेस ने फिर से बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है…

पुडुचेरी:

कांग्रेस ने पुडुचेरी लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद वी वैथिलिंगम को एक बार फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों ने बताया कि पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. वैथिलिंगम (74) 1985 में यहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री थे, जबकि 1990 और 1991 के बीच वह क्षेत्रीय विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. वह 1991-1996 के बीच तथा 2008 से 2011 तक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रहे. वह 2016 में विधानसभा अध्यक्ष बने और 2019 में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने विधायक का पद छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 56 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी, जिसमें अधीर रंजन चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं. चौधरी को उनके वर्तमान संसदीय क्षेत्र बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण को कर्नाटक के गुलबर्गा से टिकट दिया गया है. यहां से खरगे भी सांसद रह चुके हैं.

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे. कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची के अनुसार, अरणाचल प्रदेश की दो सीट, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की सात, राजस्थान की पांच, तेलंगाना की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें :-  भ्रामक विज्ञापन मामला : कल से ज्यादा बड़े विज्ञापन के साथ रामदेव, बालकृष्ण ने फिर मांगी माफी

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button